इस आईपीएस और आईएएस की लव स्टोरी काफी सुर्खियों में रही है. आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi) और आईएएस तुषार सिंगला (IAS Tushar Singla) ने एक कैजुअल मुलाकात हुई और धीरे-धीरे ये दोनों दोस्त बन गए. इसके बाद दोनों ने बहुत दिनों तक बातचीत की और एक-दूसरे को समझा. वहीं, कुछ वक्त तक दोनों ने डेट किया और थोड़े दिन की मुलाकात के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया.
पंजाब राज्य के गुरदासपुर में आईपीएस डॉ. नवजोत रहती. उन्होंने डाक्टर का पढ़ाई करने के बाद सिविल सर्विस की तैयारी की. वहीं, साल 2016 में उन्होंने UPSC परीक्षा दी और वे पहली बार में असफल रही. इसके बाद 2017 में उन्होंने दुबारा परीक्षा दी और साल 2018 में वह आईपीएस बन गई.
आईपीएस डॉ. नवजोत सिमी के पति आईएएस तुषार सिंगला भी पंजाब के रहने वाले है, वे पंजाब बरनाला के हैं. उन्होंने दिल्ली के आईआईटी से पढ़ाई की है. फिलहाल वह वेस्ट बंगाल कैडर में पोस्टेड होकर काम कर रहे हैं और वह 2015 बैच के अधिकारी हैं और वह फिलहाल बिहार कैडर में पद संभाल रही हैं.
आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी की पहली मुलाकात कैजुअल तरीके से हुई. दोनों इसके बाद दोस्त बन गए. वही दोनों को एक-दूसरे का साथ अच्छा लगने लगा और दोनों में प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया.
आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी की पहली डेट बिहार के पटना के एक रेस्टोरेंट में हुई. वहीं, दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. आईपीएस और आईएएस दोनों एक-दूसरे को बहुत समझते हैं और दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं. इसी वजह से दोनों की यह लॉन्ग डिस्टेंस शादी इतनी सक्सेसफुल है. बता दें कि इन दोनों की शादी बिना रुपये खर्च करके हुई है.
आईएएस तुषार सिंगला और आईपीएस नवजोत सिमी दोनों काफी बिजी रहते हैं. इसी के चलते दोनों के पास शादी करने का भी समय नहीं था इसलिए 14 फरवरी 2020 को वैलेंटाइंस डे के दिन पर आईपीएस नवजोत सिमी बंगाल गई और वहीं कुछ लोगों के बीच आईएएस तुषार सिंगला के ऑफिस में रजिस्टर्ड मैरिज की.
ट्रेन्डिंग फोटोज़