Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2393723
photoDetails1rajasthan

मानसून में जरूर घूम के आए राजस्थान की ये जगह, लें प्रकृति का मजा

Rajasthan Tourism: आज हम आपको राजस्थान की घूमने वाली कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी खूबसूरत हैं. यहां आप नेचर का मजा ले सकते हैं. राजस्थान के दौसा जिले में मेहंदीपुर बालाजी का एक प्रसिद्ध मंदिर है, जहां दूर-दूर से भक्त आते हैं. यहां पर घूमने के लिए काफी खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह हैं. 

माधोगढ़ किला

1/5
माधोगढ़ किला

माधोगढ़ किला मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से 83 किलोमटीर दूर है, जो आज के समय में एक शादी होटल है. पहले समय में यह राजा माधव सिंह द्वारा बनवाया गया था. 

 

भानगढ़ का किला

2/5
भानगढ़ का किला

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास भानगढ़ का किला है, जो काफी ऐतिहासिक है. इसे भूतों का घर कहते हैं. इस जगह पर करण अर्जुन फिल्म की शूटिंग हुई थी. 

चांद बावड़ी

3/5
चांद बावड़ी

बालाजी के इस मंदिर के पास चांद बावड़ी है, जो केवल 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. ये बावड़ी एशिया की सबसे पुरानी स्टे वेल है, जिसको 1900 साल पहले बनाया गया था. 

हर्षत माता मंदिर

4/5
हर्षत माता मंदिर

हर्षत माता मंदिर एक पवित्र स्थान है, जो मेहंदीपुर बालाजी से 24 किलोमीटर की दूर पर है. यह मंदिर काफी खूबसूरती से बना हुआ है. 

 

गेटोलाव

5/5
गेटोलाव

राजस्थान में गेटोलाव नाम की एक खूबसूरत जगह है, जहां तालाब में प्रवासी पक्षी देखने को मिलते हैं. यहां आप नेचर का आनंद ले सकते हैं.