1/7इस दिन जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र या अन्य उपयोगी वस्त्रों का दान करें. साथ ही आश्रम या धार्मिक स्थलों में स्वेच्छा से सेवा का कार्य करें.
2/7व्रत के दिन अपने हाथ से बनाए गए प्रसाद का भोग राधा जी को अर्पित करें और फिर खुद भी उसका सेवन करें. प्रसाद में सादा और पौष्टिक चीजें शामिल करें, जैसे फल, दूध, या घी से बनी मिठाइयां.