Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2483186
photoDetails1rajasthan

राजस्थान की वो जगह, जहां बिना शादी के पति को छोड़ पत्नी रहती दूसरे के साथ...

Rajasthan News: आज हम राजस्थान की उस प्रथा के बारे में जानेंगे, जहां पति-पत्नी बिना तलाक के ही अपना जीवनसाथी बदल सकते हैं. यह राजस्थान की एक अनोखी परंपरा है. 

राजस्थान की अनोखी प्रथा

1/5
राजस्थान की अनोखी प्रथा

यह प्रथा राजस्थानी की कुछ जातियों में काफी फेमस है, जिसके मुताबिक, शादीशुदा स्त्री अपने पति को छोड़ किसी ओर पुरुष के साथ रह सकती है. इसके अलावा पुरुष भी किसी भी शादीशुदा महिला को अपनी पत्नी बनाकर रख सकता है. 

 

पति को छोड़ किसी और पुरुष के साथ

2/5
पति को छोड़ किसी और पुरुष के साथ

राजस्था की इस अनोखी प्रथा को नाता प्रथा कहते हैं. इसमें शादीशुदा स्त्री  अपने पति को छोड़ किसी और पुरुष के साथ बिना विवाह करे रह सकती है. 

 

निश्चित राशि

3/5
निश्चित राशि

इस प्रथा के मुताबिक, साथ में रहने के लिए शादी करने की आवश्यकता नहीं है. नाता प्रथा में कोई भी शादीशुदा पुरुष या महिला किसी और के साथ अपनी  मर्जी से रहना चाहते हैं, तो उनको इसके लिए एक निश्चित राशि देनी होती है. 

पांच गांव के पंच

4/5
पांच गांव के पंच

नाथा प्रथा में पांच गांव के पंच बैठते हैं. ये लोग पहली शादी से जन्मे बच्चे का लेकर बात की जाती है. 

विधवा महिला

5/5
विधवा महिला

कहते हैं कि नाथा प्रता विधवा महिलाओं के लिए शुरू की गई थी ताकि उनको सामाजिक जीवन जीने की मान्‍यता मिल सके. 

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.