Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की बारिश झमाझम लोगों को भिगो रही है. 25 जून से मरुधरा में एंट्री के बाद ज्यादातर जिलों में बादल बरस रहे हैं और लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है. कई जगहों पर भारी बारिश के चलते हालात जलभराव के हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जा सकती है.
बीकानेर में देर रात आफ़त की बारिश आयी. कई इलाक़े डूबे. सुरसागर झील की दीवार ढही. ज़िला कलेक्ट्रेट भी पानी पानी हो गया. रानी बाज़ार अंडरब्रिज भी पानी भरने से बंद रहा. कहीं पेड़ गिरे तो कहीं पोल गिरे. ज़िला प्रशासन और निगम इतनी बारिश के बाद भी एक्टिव नहीं हुआ हालांकि जिन इलाकों में पानी भारी, वहां ट्रैफ़िक पुलिस एक्टिव होकर रास्ता डाइवर्ट करती नज़र आई. बारिश के बाद ज़िम्मेदार सोते रहे, नहीं किया अधीन विभागों को सक्रिय, निचले इलाको में लोगों को जलभराव से दिक्कतें हो रही हैं.
मानसून की बारिश किसानों के लिए फायदेमंद साबित होगी. वहीं, क्षेत्र के कई निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. नीमकाथाना इलाके के कान्हा होटल के पास रेलवे बुगदा, छावनी बंका रोड लक्ष्मी टॉकीज रोड सहित अनेक निचले इलाकों में पानी भराव की समस्या देखने को मिली, जिससे कि वाहन चालको और राह गिरो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.