Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2269579
photoDetails1rajasthan

भारत के इन शहरों में बरस रही आग, राजस्थान की यह जगह है टॉप पर

Rajasthan News: उत्तर भारत में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी के कारण कई शहरों का तापमना 50 डिग्री के पास पहुंच गया है, जिसमें भारत की राजधानी दिल्ली भी शामिल हैं और राजस्थान का एक शहर गर्मी में नंबर 1 पर आ गया है. 

राजस्थान का शहर टॉप पर

1/10
राजस्थान का शहर टॉप पर

राजस्थान का चुरू जिला मंगलवार यानी 28 मई को सबसे गर्म शहरों में नंबर 1 रहा. यहां का तापमना 50.5 डिग्री दर्ज हुआ. 

हरियाणा का सिरसा

2/10
हरियाणा का सिरसा

हरियाणा के सिरसा का नाम भी सबसे अधिक पारे की लिस्ट में है. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार यानी 28 मई को सिरसा का तापमान 50.3 डिग्री रहा. 

दिल्ली का पीतमपुरा

3/10
दिल्ली का पीतमपुरा

दिल्ली के पीतमपुरा में तापमान तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में मंगलवार को अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री दर्ज किया गया. 

दिल्ली का नरेला

4/10
दिल्ली का नरेला

इनदिनों दिल्ली बुरी तरह तप रही है. ऐसे में यहां का सबसे अधिक तापमान 50 डिग्री के करीब पहुंच गया. 28 मई को नरेला का पारा 49.8 डिग्री रहा. 

दिल्ली का नजफगढ़

5/10
दिल्ली का नजफगढ़

दिल्ली के नजफगढ़ का तापमान भी तेजी से ऊपर बढ़ा, यहां का पारा 49.8 डिग्री रहा. 

दिल्ली का जफ्फरपुर

6/10
दिल्ली का जफ्फरपुर

दिल्ली के जफ्फरपुर में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. यहां मंगलवार को अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री दर्ज हुआ.   

दिल्ली का मंगेशपुर

7/10
दिल्ली का मंगेशपुर

भारत की राजधानी दिल्ली में भी भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगेशपुर में भी नरेला की तरह सबसे अधिक तापमान 49.9 डिग्री दर्ज हुआ. 

यूपी का झांसी

8/10
यूपी का झांसी

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसमें झांसी का तापमान मंगलवार को 49 डिग्री रहा. 

राजस्थान का गंगानगर

9/10
राजस्थान का गंगानगर

इस बार राजस्थान की धरती भट्टी की तरह तप रही है. गंगानगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री रहा. 

यूपी का आगरा

10/10
यूपी का आगरा

यूपी के आगरा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. गलवार को अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री रहा.