Rajasthan News: उत्तर भारत में इन दिनों भयंकर गर्मी पड़ रही है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी के कारण कई शहरों का तापमना 50 डिग्री के पास पहुंच गया है, जिसमें भारत की राजधानी दिल्ली भी शामिल हैं और राजस्थान का एक शहर गर्मी में नंबर 1 पर आ गया है.
यूपी के आगरा में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. गलवार को अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री रहा.
इस बार राजस्थान की धरती भट्टी की तरह तप रही है. गंगानगर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री रहा.