Rajasthan- प्रदेश में तबादलों का आज आखिरी दिन, जनसम्पर्क विभाग में किए 44 अधिकारियों के तबादलें; देखें सूची
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2123297

Rajasthan- प्रदेश में तबादलों का आज आखिरी दिन, जनसम्पर्क विभाग में किए 44 अधिकारियों के तबादलें; देखें सूची

Public Relations Department Transfer  List- राजस्थान में गुरूवार यानी 22 फरवरी तबादलों का आखिरी दिन है. गुरूवार को यानी आज  तबादलों की सूचियों का आखिरी दिन है. इसी कड़ी में जनसम्पर्क विभाग में 44 अधिकारियों के तबादले किए गए है. 

Public Relations Department Transfer  List

Public Relations Department Transfer  List- राजस्थान में गुरूवार यानी 22 फरवरी तबादलों का आखिरी दिन है. कुछ दिन पहले 10 फरवरी को भजनलाल सरकार ने तबादलों पर पूरी रोक हटा दी थी. इसी के साथ बाद में 20 फरवरी को तबादलों की अवधि दो दिन और बढ़ा दी गई।यानी तबादलों की सूची को 22 फरवरी कर कर दिया था. जिसके हिसाब से गुरूवार को यानी आज  तबादलों की सूचियों का आखिरी दिन है. इसी कड़ी में जनसम्पर्क विभाग में 44 अधिकारियों के तबादले किए गए है. 

अधिकारियों के नाम व स्थानांतरण

अधिकारियों के नाम ऑफिस का नाम स्थान
कमलेश शर्मा, संयुक्त निदेशक डीआईपीआर ऑफिस उदयपुर
नर्बदा इन्दौरिया, संयुक्त निदेशक विज्ञापन शाखा  जयपुर
मनमोहन हर्ष, संयुक्त निदेशक पुलिस मुख्यालय जयपुर
जसराम मीणा, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर
क्षिप्रा भटनागर, उप निदेशक,  सीएनडी मुख्यालय जयपुर
श्रवण चौधरी, उप निदेशक उप निदेशक जैसलमेर
लीलाधर, उप निदेशक, सूचना केंद्र जयपुर
मानसिंह मीणा, उप निदेशक पीएचईडी, जयपुर
मोहम्मद मुस्तफा शेख,उप निदेशक  सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कोटा
हेत प्रकाश व्यास, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जयपुर
राजेश यादव, सहायक निदेशक पुलिस आयुक्तालय जयपुर
विवेक जादौन, उप निदेशक मुख्यालय जयपुर
आशीष कुमार जैन, सहायक निदेशक ईएनजी शाखा मुख्यालय  जयपुर
विजय खंडेलवाल, उप निदेशक सोशल मीडिया जयपुर
हरिशंकर आचार्य, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बीकानेर
छाया चौबीसा,सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग डूंगरपुर
मनीष जैन,  पीआरओ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग प्रतापगढ़
राजकुमार मीणा, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग धौलपुर
ओटाराम चौधरी, सहायक निदेशक  वरिष्ठ प्रबंधक राजस्थान संवाद
अभिषेक जैन,सहायक निदेशक  जेवीवीएनएल जयपुर
दयाशंकर शर्मा, सहायक निदेशक पंचायती राज विभाग जयपुर
प्रमोद वैष्णव, सहायक निदेशक विज्ञापन शाखा जयपुर
सोहनलाल, सहायक निदेशक निर्वाचन विभाग जयपुर
आकांक्षा पालावत, पीआरओ विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जोधपुर 
साक्षी पुरोहित, सहायक निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जोधपुर
वीर सेन, सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग  नीम का थाना
युवराज श्रीमाल,पीआरओ मुख्यालय सुरेश बिश्नोई, पीआरओ, स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय,बीकानेर
धीरज दवे, एपीआरओ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग  सिरोही
आशाराम खटीक, एपीआरओ क्षेत्र प्रचार शाखा मुख्यालय जयपुर
देवेंद्र प्रताप सिंह, पीआरओ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग  बारां
प्रवीण प्रकाश चौहान,पीआरओ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग जोधपुर
बनवारी लाल यादव,पीआरओ सीएनडी, सूजस स्टूडियो, मुख्यालय  जयपुर
अमनदीप , ,पीआरओ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बाड़मेर
सुरेंद्र सामरिया, पीआरओ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हनुमानगढ़
अभिमन्यु सिंह, एपीआरओ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग फलोदी
अजीत सिंह, एपीआरओ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग नागौर
ज्योति, एपीआरओ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग  श्रीगंगानगर
कुणाल वशिष्ठ एपीआरओ हाउसिंग बोर्ड जयपुर
पल्लव जोशी, एपीआरओ क्षेत्र प्रचार शाखा मुख्यालय
जयेश पंड्या,एपीआरओ सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उदयपुर
सिकंदर राज जायसवाल, एपीआरओ, राजस्थान सूचना केंद्र दिल्ली

 

Trending news