Trending Photos
Jaipur: रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध (Russia-ukraine war) जारी है. राजस्थान के भी हजारों बच्चे यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं. बच्चों को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार जुटी हुई है. कई बच्चों को वहां से सकुशल वतन वापसी भी हो गई है. हालांकि, सैकड़ों बच्चे अब भी फंसे हुए हैं. इसी बीच बीजेपी ने बच्चों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि प्रवासी राजस्थानियों की वतन वापसी में सहायता करने के लिए हम तैयार हैं. बीजेपी ने हेल्पलाइन (BJP HELPLINE) नंबर भी जारी किया है. पार्टी ने हेल्पलाइन नंबर 8929208080 जारी किया है. अब तक राजस्थान के फंसे 140 छात्रों को राजस्थान वापस लाया जा चुका है. सीएम अशोक गहलोत सभी राजस्थानियों की वतन वापसी को लेकर लगातार सक्रिय हैं.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price: Ukraine Russia War का सोना-चांदी कीमतों में जबरदस्त असर, यहां पढे़ं आज के भाव
ढाई हजार से ज्यादा छात्र अब भी फंसे
राजस्थान फाउंडेशन ने 450 छात्रों की सूची विदेश मंत्रालय को दी है. सबसे ज्यादा छात्र यूक्रेन की राजधानी कीव, खारकीव और यूक्रेन बॉर्डर पर फंसे हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, करीब 2 हजार 650 से अधिक राजस्थानी छात्र और नागरिक यूक्रेन में हैं. प्रदेश सरकार और राजस्थान फाउंडेशन छात्रों को वापस लाने के लगातार प्रयास कर रहे हैं. वहीं, विदेश मंत्रालय से अतिरिक्त विमान सेवा संचालित करने की मांग भी की गई है.
सीएम ने बच्चों से बात कर बढ़ाई हिम्मत
इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ''यूक्रेन के कीव एवं खारकीव में फंसे हुए विद्यार्थियों से वीडियो कॉल पर बात की. वहां मौजूद मेडिकल छात्रा डॉ. श्रद्धा ने वहां की परिस्थितियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मैंने इन सभी बच्चों की हौसला अफजाई कर जल्दी सकुशल अपने वतन वापसी की उम्मीद जताई.''
मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं छात्र
बता दें कि यूक्रेन में राजस्थान समेत पूरे भारत से हजारों छात्र मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन रूस की ओर से युद्ध के ऐलान के बाद स्थिति बगड़ती जा रही है. लोग वहां घरों, बंकरों में छिपे हुए हैं. रूस की ओर से लगातार बमबारी हो रही है.