Rajasthan:राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आपको बता दें कि एक्शन प्लान तैयार करके विभाग ने जयपुर में करीब 27 करोड़ रुपए की बेस कीमती संपत्ती खाली करवाई है. इस जमीन पर कई सालों से अवैध कब्जा था.
Trending Photos
Rajasthan: राजस्थान आवासन मंडल ने प्रताप नगर NRI कॉलोनी में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 4 हजार वर्ग मीटर भूमि को खाली करवाया. इसके साथ ही एनआरआई कॉलोनी की 3 दशक पुरानी समस्या का समाधान हुआ.
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर की एनआरआई कॉलोनी में काश्तकारों के 30 से भी अधिक वर्षों पुराने कब्जे हटवाकर उन्हें मौके पर भी पट्टे देकर दशकों पुरानी समस्या का निस्तारण किया गया. खाली कराई लगभग 4 हजार वर्ग मीटर भूमि का बाजार मूल्य करीब 27 करोड़ रुपए है. मंडल के अधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ एनआरआई कॉलोनी पहुंचे.
प्रताप नगर स्थित एनआरआई कॉलोनी से काश्तकारों के अब कब्जे हटा दिए गए हैं.करीब 4 हजार वर्ग मीटर भूमि को खाली कराया गया है.एनआरआई कॉलोनी की 3 दशक पुरानी समस्या का समाधान भी किया गया. बता दें कि आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.
अधिकारियों ने 10 खातेदारों को पट्टे दिए गए और उसके बाद वर्षों पुराने कब्जे को ध्वस्त किया गया. कॉलोनी से अतिक्रमण हटने के बाद स्थानीय निवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि काश्तकारों के कब्जे हटने से कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सकेगी और कॉलोनी का सौंदर्यीकरण भी हो सकेगा. इससे पूर्व कॉलोनी में ही 5 करोड़ रुपए की करीब 1 हजार वर्ग मीटर भूमि पर से भी अतिक्रमण हटवाया गया था. कॉलोनीवासियों ने इसके लिए आवासन आयुक्त का भी आभार जताया है.