Rajasthan News: 6 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द, 28 दिनों तक ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1826024

Rajasthan News: 6 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द, 28 दिनों तक ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

Rajasthan News: राजस्थान समेत देशभर में रेलवे प्रशासन मरम्मत का कार्य कर रहा है, जिसके चलते 6 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.28 दिनों तक ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. जयपुर जंक्शन पर 17 अगस्त से वॉशेबल एप्रन का मरम्मत कार्य किया जाएगा.

 

Rajasthan News: 6 ट्रेनें रहेंगी आंशिक रद्द, 28 दिनों तक ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

Rajasthan News: राजस्थान समेत देशभर में आगामी दिनों में रेलवे प्रशासन की ओर से मरम्मत से जुड़े कार्य किए जाएंगे. जयपुर जंक्शन के यार्ड में वॉशेबल एप्रन का मरम्मत कार्य किया जाएगा.वहीं, पूर्व तटीय रेलवे में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इस कारण एक दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. 

ट्रेनें जयपुर जंक्शन नहीं आ सकेंगी

जयपुर जंक्शन पर 17 अगस्त से वॉशेबल एप्रन का मरम्मत कार्य किया जाएगा.यह कार्य 17 अगस्त से 13 सितंबर तक किया जाएगा. इस कारण जयपुर जंक्शन से संचालित 6 ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा. एप्रन मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनें जयपुर जंक्शन नहीं आ सकेंगी.जयपुर जंक्शन के यार्ड में लाइन संख्या 1 पर मरम्मत कार्य के चलते 6 ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी.

  ये ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जयपुर-पुणे,जयपुर-अजमेर और जयपुर-मथुरा ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.जयपुर-पुणे ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा. मरम्मत कार्य के दौरान इस ट्रेन को दुर्गापुरा में ही रोका जाएगा.यह ट्रेन दुर्गापुरा से पुणे के बीच संचालित होगी. जयपुर-मथुरा ट्रेन खातीपुरा से संचालित होगी. इसके अलावा जयपुर-अजमेर ट्रेन कनकपुरा से संचालित की जाएगी.

ये ट्रेनें रहेंगी आंशिक रूप से रद्द

- 12940 जयपुर-पुणे 19, 22, 26, 29 अगस्त, 2, 5, 9 व 12 सितंबर को आंशिक रद्द
- जयपुर के स्थान पर दुर्गापुरा से संचालित होगी ट्रेन
- 12939 पुणे-जयपुर 20, 23, 27, 30 अगस्त, 3, 6, 10 व 13 सितंबर को आंशिक रद्द
- पुणे से चलकर दुर्गापुरा तक ही संचालित होगी ट्रेन
- 04173 मथुरा-जयपुर 17 अगस्त से 13 सितंबर तक खातीपुरा तक संचालित होगी
- 04174 जयपुर-मथुरा इस अवधि में खातीपुरा से जाएगी मथुरा
- 09605 अजमेर-जयपुर स्पेशल 17 अगस्त से 13 सितंबर तक कनकपुरा तक ही चलेगी
- 09606 जयपुर-अजमेर इस अवधि में कनकपुरा से जाएगी अजमेर

वहीं, पूर्व तटीय रेलवे द्वारा खोरधा रोड मण्डल के भुवनेश्वर-मंचेश्वेर और हरिदासपुर-धानमन्डल स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है.इसके लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इस वजह से उत्तर-पश्चिम रेलवे से जुड़ी 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी.

ये 6 ट्रेनें रहेंगी रद्द

- 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 20 व 27 अगस्त को रद्द
- 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 23 व 30 अगस्त को रद्द
- 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस 23 अगस्त को रद्द
- 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 26 अगस्त को रद्द
- 20823 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस 17, 21, 24 व 28 अगस्त को रद्द
- 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस 17, 22, 24 व 29 अगस्त को रद्द

जयपुर जंक्शन पर निर्माण कार्य के दौरान ट्रेनों का संचालन अभी आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा. हालांकि 28 दिनों तक यह कार्य चलने की वजह से यात्रियों के लिए परेशानी रहेगी.

रिपोर्टर- काशीराम चौधरी

ये भी पढ़ें- नए बने जिले नीम का थाना में हो सकता है बड़ा हादसा! नींद में सरकारी विभाग

 

Trending news