Rajasthan News: घुसपैठियों के भूखंड आवंटन और पट्टे होंगे निरस्त,सदन में बोले- मंत्री झाबर सिंह खर्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2076010

Rajasthan News: घुसपैठियों के भूखंड आवंटन और पट्टे होंगे निरस्त,सदन में बोले- मंत्री झाबर सिंह खर्रा

Rajasthan News: राजस्थान में फर्जी कागजों से भूखंड आवंटन पर कार्रवाई होगी. घुसपैठियों की मुश्किलें बढ़ सकती है.पट्टे होंगे निरस्त,नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को विधानसभा में घोषणा की.

फाइल फोटो.

 Rajasthan News: राजस्थान में कूटरचित दस्तावेजों से हासिल किए गए गैर भारतीय और घुसपैठियों के भूखंड आवंटन और पट्टे निरस्त किए जाएंगे. इतना ही भूखंड आवंटन और पट्टे जारी करने में मदद करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा किसी ने भी कूट रचित दस्तावेजों से आवंटन ले लिया है, तो उसे भी निरस्त किया जाएगा.नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बुधवार को विधानसभा में घोषणा की.

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह चौहान ने चित्तौड़गढ़ में कच्ची बस्ती में जारी पट्टों का मामला उठाया. चौहान ने आशंका जताई कि कूट रचित दस्तावेजों के जरिए बांग्लादेश और रोहिंग्या मुसलमान ने भी भूखंड आवंटन करवरकर पट्टे हासिल कर लिए है.इस पर नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सदन को विश्वास दिलाया कि किसी भी गैर भारतीय,घुसपैठिए ने कूटरचित दस्तावेज के माध्यम से भूखंड आवंटित कर लिया है.

 इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त हुई तो जिला कलेक्टर से जांच करवाई जायेगी. विधिक जांच की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए कानूनी कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही चंद्रभान सिंह ने आरोप लगाया कि पिछली सरकार में मंत्री जैन प्रतिदिनों ने अपने चाहतों और विचारधारा वालों को पट्टे दे दिए.

विचारधारा से मुझे कोई मतलब नहीं 

इस पर झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि सदन को आस्वस्थ करना चाहूंगा कि विचारधारा से मुझे कोई मतलब नहीं है,जो भी पात्र भारतीय,भारत का मूल निवासी है जिसके पास रहने के लिए भूखंड नहीं है,बिना जाति धर्म,वर्ग उसका हक बनता है उसे भूखंड आवंटित किया जाएगा.

 

चित्तौड़गढ़ के सैनिक क्षेत्र में 20 कच्ची बस्तियां हैं

रोहिंग्या और बांग्लादेशी कैसे कोई भी व्यक्ति जो मूल रूप से भारतीय नहीं है कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से धोखा करके भूखंड प्राप्त कर लिए है, उनके भूखंड निरस्त करने के साथ उनके मिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा किसी ने भी इधर चंद्रभान आख्या के सवाल के जवाब में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि चित्तौड़गढ़ के सैनिक क्षेत्र में 20 कच्ची बस्तियां हैं. 

बस्तियों में 3380 परिवार और 13016 नागरिक निवास कर रहे हैं. 2430 पट्टे जारी किए गए और आगामी समय में शेष पट्टे जारी कर दिए जाएंगे.बाकी परिवारों के लिए भी बाकी परिवारों के लिए भी योजना बनाकर प्रवास करेंगे.योजना बनाकर 2024 में भी उन्हें भूखंड आवंटित हो जाए प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें- राजस्थान में नौकरशाहों पर मुखिया सख्त, एक ऐप से होगा अटेंडेंस पर कंट्रोल, इसे सभी विभागों में लागू कर सकते हैं सीएस

 

Trending news