Rajasthan News: आदिवासी समाज के उत्थानकर्ता का प्रथम वार्षिकोत्सव आज जमवारामगढ के दातंली गांव समारोह आयोजित हुआ. कांग्रेस नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आदिवासी समाज के उत्थानकर्ता राव बादा मूर्ति स्थापना के प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होकर ग्रामीणों को संबोधित किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


राधामोहन के बयान पर किया पलटवार
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो मुझे जानते है उन्हे पता है कि मैंने हमेशा संयम और संस्कारो की राजनीति की है. राजस्थान में अथिति देवो भव की परंपरा है. यहां हर अथिति का सम्मान होता है. मैंने कभी किसी के लिए गलत शब्दो का प्रयोग नहीं किया. आने वाले चुनाव में जनता सब जवाब दे देगी. 



बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर-पायलट
सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा और प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था बनाने के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया. उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिला अत्याचार बढ़े हैं. दिल्ली—राजस्थान बोर्डर पर आतंकी मिलना गंभीर विषय है. वहीं, पायलट ने उपचुनाव को लेकर कहा कि प्रदेश की सभी 6 सीट कांग्रेस जीतेगी. जम्मू कश्मीर में गठबंधन को लेकर पायलट ने कहा कि हमने जम्मू कश्मीर की भलाई के लिए गठबंधन किया है. हमारा इंडी गठबंधन लोकसभा चुनाव के समय से है. भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है. उन्होंने पीडीपी से गठबंधन किया था, बाद में उन्हें जेल भेजा. 



रिपोर्टर- दामोदर रैगर


ये भी पढ़ें- दागदार हुई खाकी! 11 माह के मासूम को किडनैप कर भागा कांस्टेबल, फिर 14 महीने तक... 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!