राजस्थान: रमेश मीणा ने कृषि भवन में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री से रखी बड़ी मांगें
Advertisement

राजस्थान: रमेश मीणा ने कृषि भवन में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री से रखी बड़ी मांगें

राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने कृषि भवन में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की.

कृषि भवन.

New Delhi: राजस्थान के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने कृषि भवन में केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात कर राजस्थान में ग्रामीण विकास के लिए चल रही केंद्र एवं राज्य प्रवर्तित योजनाओं के लिए समय पर उचित आर्थिक देने की मांग की.
मीणा ने कहा कि नरेगा में सामग्री मद के लिए बकाया 1271 करोड़ रुपये की लंबित देनदारियों को जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि नरेगा के कार्य को सुचारू रूप से चलाया जा सके. 

यह भी पढे़ं- Jaipur: दूसरी बार भी आयोजन हुआ रद्द, नहीं मनाया जाएगा काइट फेस्टिवल

उन्होंने केंद्रीय मंत्री से नरेगा के वार्षिक श्रम बजट में संशोधन करने का आग्रह भी किया उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की प्रवृत्ति के अनुसार आगामी वर्ष के लिए श्रम बजट 40 हजार करोड़ मानव दिवस किया जावे ताकि कोरोना महामारी के चलते मजदूरों को अधिक से अधिक काम दिलाया जा सके और उन्हें रोजगार के लिए पलायन नहीं करना पड़े. मीणा ने नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष में 100 दिवस का रोजगार और प्रतिदिन लगभग 8 घंटे का कार्य करने के निर्धारित मापदंडों में बदलाव का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि मजदूरों को प्रतिदिन 4 घंटे कार्य करने का विकल्प भी दिया जाए, इससे वर्ष में 100 दिवस रोजगार के स्थान पर आधे- आधे दिवसों के 200 दिवसों का रोजगार दिए जाने का विकल्प उपलब्ध हो सकेगा. महिला श्रमिक इसमें अपने परिवार बच्चों को बेहतर देखभाल कर पाएंगे साथ ही श्रमिकों द्वारा मनरेगा रोजगार के अलावा अन्य देने कार्य किया जाना संभव हो सकेगा.

और क्या बोले मीणा
मीणा ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए संचालित आवास प्लस ऐप में तकनीकी त्रुटियों के कारण वर्तमान में राजस्थान के करीब दो लाख से अधिक पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अपात्र हो चुके हैं, इसके समाधान के लिए राज्य सरकार को शक्ति दी जावे ताकि उनका पुनः सर्वे कराकर पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा सके. उन्होंने इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2021- 22 की प्रथम किस्त 1429 करोड़ एवं प्रशासनिक मद की बकाया 16 करोड़ की किस्त जारी करने की मांग की.

केंद्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान मंत्री रमेश मीणा ने राजस्थान में वाटर शेड परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन, राजीविका में ज्यादा से ज्यादा लाभ महिलाओं और जरूरतमंदों को दिलाने के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध करवाने का आग्रह किया ताकि राजीविका जैसी योजनाओं का सबसे ज्यादा लाभ वंचित वर्गों और महिलाओं को दिलाया जा सके.

Reporter- Manohar Vishnoi

Trending news