Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने जैसी गतिविधियां देखी जा रही हैं. इसको लेकर कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद भी हल्की बारिश अभी भी देखने को मिल रही है. इसके चलते ही कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरने जैसी गतिविधियां देखी जा रही हैं. मौसम में बदलाव होने के बाद पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई.
इसके साथ ही पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. इसके चलते सबसे अधिक सांचौर के जालौर में 25 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार, सबसे अधिक तापमान जैसलमेर और श्रीगंगानगर में 37.6 डिग्री रहा. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री फतेहपुर सीकर में रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली और कोटा में बादल गरजन, वज्रपात और हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक, 13 अक्टूबर को कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और चित्तौड़गढ़ में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि आंधी-बारिश और ओले गिरने का दौर कल यानी अभी 14 अक्टूबर तक रह सकता है. इसके बाद मौसम पूरी तरह से शुष्क रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, इसके चलते तापमान में धीरे-धीरे गिरावट होने लगेगी. वहीं, अक्टूबर के अंत के हफ्ते में पारे में गिरावट होने लगेगी.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि बादल गरजने और बिजली चमकने के समय घरों से बाहर न निकले. साथ ही पेड़ों के नीचे खड़े ना हो और घरों में इलेक्ट्रॉनिंग उपकरण बंद कर दें. बिजली के हाई टेंशन तारों से दूर रहें. बता दें कि बारिश होने से मौसम में हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है. जल्दी ही राजस्थान में ठंड की दस्तक होने वाली है.