राज्यवर्धन राठौड़ ने बाबा विजयदास को दी श्रद्धांजलि, कहा- सरकार ने सुध ली होती तो वह जिंदा होते
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि बाबा विजयदास का देहांत गहलोत सरकार और माफियों के बीच सांठगांठ का ही परिणाम है. सरकार के विधायक ही राज्य के खनन मंत्री पर खनन माफिया होने का आरोप लगा रहे हैं. यदि गहलोत सरकार ने सही समय पर खनन माफियाओं के खिलाफ चल रहे आंदोलन की सुध ली होती तो बाबा विजयदास आज हमारे बीच होते.
Kotputli: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और क्षेत्रीय सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने के लिए डेढ़ वर्षों से साधु-संतों के साथ धरने पर बैठे विजयदास महाराज द्वारा आत्मदाह के प्रयास के बाद उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि बाबा विजयदास का देहांत गहलोत सरकार और माफियों के बीच सांठगांठ का ही परिणाम है. सरकार के विधायक ही राज्य के खनन मंत्री पर खनन माफिया होने का आरोप लगा रहे हैं. यदि गहलोत सरकार ने सही समय पर खनन माफियाओं के खिलाफ चल रहे आंदोलन की सुध ली होती तो बाबा विजयदास आज हमारे बीच होते.
यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई
उन्होंने घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने तक हम चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में अवैध खनन का खेल चल रहा है और गहलोत सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी हुई है. कांग्रेस राज में प्रदेश में अवैध खनन के 9000 से अधिक प्रकरण, माफियाओं द्वारा आम लोगों पर हमले की 250 से अधिक घटनाएं और 30 हत्याएं हुई हैं लेकिन इन आंकड़ों से गहलोत सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता.
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत जो गृहमंत्री भी हैं, इस प्रकरण और खनन माफियाओं के हमले में मारे गये और घायल लोगों के प्रति जिम्मेदार है. सरकार को जवाब देना होगा कि कांग्रेस की खनन माफियाओं पर इतनी कृपा क्यों है, राज्य सरकार के मंत्रियों और खनन माफियाओं के बीच क्या सांठगांठ है. प्रदेश में ऐसा कोई क्षेत्र नही है, जहां खनन माफियाओं के खेल नही चल रहा हो. लेकिन गलतोत सरकार आंखें मूंदें बैठी हैं. आज तक कही भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई जबकि इसके बारे में सरकार के पूरे तंत्र को अवगत है.
Reporter- Amit Yadav
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर के बाहर महिला अभ्यर्थी ने पकड़े पुलिस के पैर, बोली- सर जाने दो प्लीज
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: 15 सेकेंड की देरी से भी आए अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, गिड़गिड़ाते रहे लोग
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर में एंट्री से पहले महिला के पास निकला मोबाइल, बोली- गलती से रह गया