RBSE Rajasthan Board 8th result 2023 Out: आरबीएससी राजस्थान आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने प्रेसवार्ता करते हुए रिजल्ट जारी किया है.रिजल्ट देखने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in यहां विजिट करें.
Trending Photos
RBSE Rajasthan Board 8th result 2023 Out: आरबीएससी राजस्थान आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. रिजल्ट देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर विजिट करें. आज 12 बजे प्रेसवार्ता करते हुए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने रिजल्ट जारी किया है.आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षा विभाग हर वर्ष 8वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित करता है.परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर 5वीं-8वीं टैब से ऑनलाइन देख सकेंगे.शिक्षा मंत्री ने टॉपर्स से फोन पर बात की है. टॉपर्स को बधाई दी है.
#Bikaner शिक्षा मंत्री बी. डी कल्ला ने किया आठवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी
शिक्षा निदेशालय के हेरिटेज भवन में किया ऑनलाइन जारी, शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल, पंजीयक राम स्वरूप जांगिड़ रहे मौजूद, 13 लाख पांच हजार परीक्षार्थी ने लिया था परीक्षा में भाग@DrBDKallaINC @TribhuwanRanga…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) May 17, 2023
पिछले वर्ष यानी 2022 में राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट 95.59 फीसदी रहा था. 8वीं में कुल 12.63 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में बैठे थे जिसमें 94.97 फीसदी बालक तथा 96.30 फीसदी बालिकाएं पास हुईं। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षा कार्यालय 8वीं की परीक्षा बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर कराता है.
RBSE 8th Result 2023 ग्रेडिंग सिस्टम
A+91 से 100 अंक
A 76 से 90 अंक
B 61 से 75 अंक
C 41 से 60 अंक
D 0 से 40 अंक
राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
RBSE 8th Result 2023: यूं चेक करें 8वीं का परिणाम.
1. सबसे पहले rajshaladarpan.nic.in पर भी जाएं.
2. Rajasthan 8th Board Result के लिंक पर क्लिक करें.
3. रिजल्ट पेज खुलने पर अपना रोल नंबर डालें.
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.