REET Main 2023 Admit Card : राजस्थान में रीट की होने वाली मुख्य भर्ती परीक्षा से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है, आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट की थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है, एडमिट कार्ड भी जल्द जारी होने वाला है. यहां पढ़े लेटेस्ट अपडेट्स. ये परीक्षा का 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को होगी.
Trending Photos
REET 3rd Grade Teacher Admit Card : रीट की मुख्य परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बड़ा अपडेट दिया है. आपको बता दें कि बोर्ड ने रीट की थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. वहीं, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट की थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के एडमिट कार्ड को लेकर कहा कि एडमिट कार्ड जारी करने के लिए अलग से तिथि जारी की जाएगी.
उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट कर सकते हैं, यहां आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड होंगे.
रीट की मुख्य परीक्षा को लेकर जैसा कि पता है कि राजस्थान अध्यापक परीक्षा का आयोजन 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को किया जाएगा. इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्थाएं रखी जाएंगी, ताकि किसी भी प्रकार की चूक न हो. इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत 48 हजार शिक्षकों के पद भरे जाएंगे. जिनमे से 41982 पद नॉन टीएसपी और 6018 टीएसपी के हैं. 4500 पद विशेष शिक्षा के निर्धारित किए गए हैं.
जानें रीट की मुख्य परीक्षा की डेट्स
रीट की मुख्य 25 से 28 फरवरी तक रोज दो पारियों में आयोजित होगी. आपको बता दें कि 1 मार्च को 1 पारी में परीक्षा होगी. पहली पारी सुबह 9:30 से 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक होगी. 25 को पहली पारी में लेवल वन,
दूसरी में लेवल-2 विज्ञान-गणित, 26 को पहली पारी में लेवल-2 सामाजिक अध्ययन, दूसरी में लेवल-2 हिंदी, 27 को पहली पारी में लेवल-2 संस्कृत, दूसरी में लेवल-2 अंग्रेजी, 28 फरवरी को पहली पारी में लेवल-2 उर्दू, दूसरी पारी में लेवल-2 पंजाबी और 1 मार्च को पहली पारी में लेवल-2 सिंधी विषय की परीक्षा होगी.
तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में ये नहीं होगी
इस बार सबसे खास बात यह है कि राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 40 फीसदी न्यूनतम अंकों की बाध्यता नहीं रहेगी. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कहा है कि रीट के चलते भर्ती में दूसरी बाध्यता का नियम नहीं लगाया जाएगा. एनसीटीई के नियम के अनुसार रीट पास सभी अभ्यर्थी योग्य हैं.
इन दिनों रीट की मुख्य परीक्षा को लेकर बोर्ड की तैयारियां जोरों पर जारी हैं, राजस्थान में पेपर लीक गैंग के एक्टिव होने के बाद से विभाग अब इस मामले में किसी भी प्रकार की ढील नहीं देना चाहता है.