Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल तीन को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर BEd और BSTC के अभ्यर्थियों का उत्साह बना हुआ है. BEd और BSTC के अभ्यर्थियों से बात करने पर पता चला की वो रीट लेवल तीन को लेकर बड़ी तैयारी में जुट चुके हैं. रीट 2023 परीक्षा की तैयारियां भी जारी हैं.
Trending Photos
Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल तीन को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट जो निर्णय आया है, उस पर पूरे राजस्थान में चर्चा जारी है, वहीं रीट लेवल तीन को लेर राजस्थान के BEd और BSTC के अभ्यर्थियों में उत्साह और भी बढ़ गया है. क्योंकि राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनके शिक्षक बनने का सपना आसान हो गया है. साल भी बचा है, और राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट लेवल तीन पर शामिल होने के लिए एक मौका भी दिया है.
राजस्थान में रीट लेवल तीन को लेकर जब हमने BEd और BSTC के अभ्यर्थियों से बात की तो पता चला कि वो बड़ी तैयारी में जुटे हुए हैं, इन दिनों, रीट लेवल तीन पर BEd और BSTC के उम्मीदवारों की इंट्री के बाद रीट लेवल तीन में शामिल होने वाली उम्मीदवारों की संख्या भी बढ़ सकती है इस बार.
इस लिए लड़ाई और कंपीटीशन और भी बढ जाएगा. ऐसे में रीट लेवल तीन के एक्जाम में शामिल होने के लिए पूरी तैयारी के साथ जुटना होगा. तभी सफलता मिल पाएगी. ये बात शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके कैंडीडेट और BEd और BSTC के उम्मीदवार भी समझ चुके हैं. BEd और BSTC के अंतिम वर्ष में शामिल छात्रों के लिए ये बेहतर मौका भी है.
ये था राजस्थान हाईकोर्ट का निर्णय
राजस्थान हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव से जवाब तलब किया था. जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश प्रदीप चौधरी व अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिया था.
आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट, 2022 पास कर चुके बीएड और बीएसटीसी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को राहत देते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 में इनके आवेदन पत्र स्वीकार करने के आदेश दिए थे. इस निर्णय की खूब चर्चा हो रही है.