सभी होटल, ढाबा और शराब ठेकेदारों को हिदायत दी गई. कोई भी बेवजह बैठते घूमते और होटलों और ढाबों पर शराब का सेवन करता नजर आया तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Trending Photos
Kotputli: दिल्ली-जयपुर (Delhi-Jaipur) हाइवे पर बढ़ते अपराध की रोकथाम को लेकर आज जयपुर ग्रामीण पुलिस एक्सन में नजर आई. हाइवे क्लिन ऑपरेशन के तहत होटल ढाबे और शराब के ठेकों पर पुलिस (Kotputli Police) ने एकाएक रेड मारी.
इस रेड करीब 15 बाइकों सहित करीब एक दर्जन के लगभग संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. साथ हीं, सभी होटल, ढाबा और शराब ठेकेदारों को हिदायत दी गई. कोई भी बेवजह बैठते घूमते और होटलों और ढाबों पर शराब का सेवन करता नजर आया तो सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नशीली पदार्थों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
आज पनियाला से कोटपूतली, प्रागपुरा सरुण्ड, भाभरु, शाहपुरा, अमरसर और मनोहरपुर थाना क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई. ASP राम कुवार कस्वा (Ram Kumar Kaswa) ने बताया कि कार्रवाई निरतंर जारी रहेगी और इसके साथ यातायात को भी सुधारा किया जाएगा.
कार्रवाई से पहले ASP कार्यालय में सभी थानों के थाना अधिकारी और शाहपुरा कोटपूतली सीओ के साथ क्राइम बैठक आयोजित की गई. बैठक में हाइवे पर बढ़ते अपराध और संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.
Reporter- Amit Yadav