Senior Secondary Level Exam : सीनियर सेकंडरी लेवल के एक्जाम आज से शुरू, राजस्थान के 11 जिलों में बनाए गए हैं कंट्रोल रूम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1558081

Senior Secondary Level Exam : सीनियर सेकंडरी लेवल के एक्जाम आज से शुरू, राजस्थान के 11 जिलों में बनाए गए हैं कंट्रोल रूम

Senior Secondary Level Exam : राज्य में समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकंडरी लेवल आज से शुरु हो गई है. इस परीक्षा का आयोजन आज, कल और 11 फरवरी को 2 पारियों होगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रदेश में परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. 

 

Senior Secondary Level Exam : सीनियर सेकंडरी लेवल के एक्जाम आज से शुरू, राजस्थान के 11 जिलों में बनाए गए हैं कंट्रोल रूम

Senior Secondary Level Exam : राज्य में समान पात्रता परीक्षा सीनियर सेकंडरी लेवल आज से शुरु हो गई है. इस परीक्षा का आयोजन आज, कल और 11 फरवरी को 2 पारियों होगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा प्रदेश में परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है. पहली पारी में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पारी में दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक परीक्षा आयोजित करी जाएगी.

प्रदेश के 11 जिलों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है,अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेश के 11 जिलों में जिला कलेक्टर की निगरानी में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं.

 16 लाख 33 हज़ार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. अभ्यार्थी को परीक्षा केंद्र पर 1 घंटे पहले पहुंचना सुनिश्चित किया गया है. इसके साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर पोस्टर द्वारा आवश्यक जानकारियां दी गई हैं. जिसमें मुख्य रुप से किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र पर ले जाना मना है. अभ्यर्थियों द्वारा हाफ बाजू का स्वेटर पहनना ही मान्य होगा. टोपी मफलर का प्रवेश निषेध किया गया है. 

इसी के साथ एडमिशन कार्ड के अलावा अन्य कोई कागज अभ्यर्थी के पास नहीं होना चाहिए. प्रथम पारी की परीक्षा देकर लौट रहे अभियर्थियों ने बताया परीक्षा को लेकर काफी समय पहले से ही पढ़ाई शुरू कर दी थी जिसके चलते आज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे. 

अभ्यर्थियों ने बताया जिस तरह की पढ़ाई करी थी उसी के अनुरूप प्रश्न पत्र आया जिसे हल करने में किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. अधिकतर अभ्यर्थियों ने बताया परीक्षा में उनके 70% से ज्यादा अंक आएंगे.

ये भी पढ़ें- World Cancer Day: विश्व कैंसर दिवस पर जानें कैसे करें इस जानलेवा बीमारी से बचाव, तंबाकू और सिगरेट से तुरंत बनाएं दूरियां, नहीं तो..

 

Trending news