यूनिवर्सिटी के परीक्षा निदेशक डॉ. रवींद्र कटेवा ने बताया कि आज जो गलती सामने आई है, वो प्रिंटिंग प्रेस के स्तर की गलती है, जिसकी जांच करवाई जाएगी.
Trending Photos
Jhunjhunu: शेखावाटी यूनिवर्सिटी (Shekhawati university) की लापरवाही और गड़बड़ी का क्रम रूकने का नाम नहीं ले रहा है. आज एक बार फिर एमएससी बॉटनी (MSc Botany) के लिफाफे में एमए हिस्ट्री (MA History) के पेपर निकलने से फिर अफरा-तफरी मच गई.
झुंझुनूं के एनएमटी कॉलेज में आज सुबह जब एमएससी बॉटनी का लिफाफा खोला गया तो उसमें एम हिस्ट्री के पेपर निकले, जो पेपर आज ही सुबह 11 बजे होना था. इसके बाद परीक्षा नियंत्रक को जानकारी दी गई तो पता चला बहुत सारे कॉलेजेस में ही ऐसा हुआ है.
यह भी पढे़ं- Shekhawati University करवाएगी सेकंड ईयर की परीक्षाएं, जारी हुआ टाइम टेबल, पढ़ें Details
एनएमटी कॉलेज ने फिर पास की मोरारका कॉलेज से पेपर मंगवाए और उसकी फोटो कॉपी करवाकर परीक्षार्थियों को दी. इस काम में करीब 35 मिनट खराब हो गए, जिसके कारण परीक्षार्थियों को आज 35 मिनट अतिरिक्त दिए गए. जो पेपर सुबह साढ़े आठ बजे छूटना था, वो पेपर सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर छोड़ा गया.
क्या बोले विद्यार्थी
विद्यार्थियों ने बताया कि काफी देर तक पेपर ना आने पर उन्हें टेंशन हो गई. अब परिजनों को भी देरी से आने का जवाब देना पड़ेगा.
प्रिंटिंग प्रेस की निकाली गलती
इधर, यूनिवर्सिटी के परीक्षा निदेशक डॉ. रवींद्र कटेवा ने बताया कि आज जो गलती सामने आई है, वो प्रिंटिंग प्रेस के स्तर की गलती है, जिसकी जांच करवाई जाएगी. इसके अलावा आज दोपहर की पारी में 11 बजे से जो एमए फाइनल हिस्ट्री फाइव का पेपर जो एमएससी के लिफाफे में निकला है, उसे प्रारंभिक तौर पर आउट मानते हुए उसे स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 43 केंद्रों पर होनी थी, जिनके केंद्राधीक्षकों को पेपर ना करवाने के लिए बोला जा रहा है. इसकी आगामी तारीख जल्द दी जाएगी.
मंगलवार को भी हुई थी गलती
बता दें कि कल मोरारका कॉलेज में एमकॉम बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन के लिफाफे में भी एमएससी मैथ्स का पेपर निकलने की बात सामने आई थी. आज एमएससी के लिफाफे में एमए का पेपर निकला है. तो एक तरह से परीक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं.
#झुंझुनूं से इस वक्त की बड़ी खबर, फिर से सामने आई शेखावाटी यूनिवर्सिटी की गड़बड़ी, MA हिस्ट्री के 11 बजे होने वाले पेपर को किया गया स्थगित@sandeepkediajjn @GovindDotasra @BSBhatiInc @ashokgehlot51 @Rajasthanuni #RajasthanNews pic.twitter.com/yKuXhQHEJ1
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) September 1, 2021
Reporter- Sandeep Kedia