Sikar: रामगढ़ शेखावाटी कस्बे के बस स्टैंड पर गंदे पानी का जलभराव, आमजन परेशान
Advertisement

Sikar: रामगढ़ शेखावाटी कस्बे के बस स्टैंड पर गंदे पानी का जलभराव, आमजन परेशान

बस स्टैंड पर बिना बारिश ही गंदे पानी का भराव बना रहता है, जिसके कारण बसों में आवागमन करने वाले यात्रियों को गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है.

बस स्टैंड पर बिना बारिश ही गंदे पानी का भराव बना रहता है.

Sikar: जिले का रामगढ़ शेखावाटी कस्बा (Ramgarh Shekhawati town) का मुख्य बस स्टैंड प्रशासन की ढुलमुल नीतियों के कारण आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

बस स्टैंड पर बिना बारिश ही गंदे पानी का भराव बना रहता है, जिसके कारण बसों में आवागमन करने वाले यात्रियों को गंदे पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है.

यह भी पढे़ं- Sikar: बर्फबारी से किसानों की लाखों की फसल बर्बाद, भीगी आंखों से कर रहे मुआवजे की मांग

वहीं, नगर में किसी की मृत्यु हो जाए तो परिवार जन को सार्वजनिक शमशान भूमि का एकमात्र मार्ग होने से गंदे पानी में ही सो यात्रा ले जानी पड़ रही है. प्रशासन को कई दफा लिखित मौखिक में सूचना देने के बावजूद प्रशाशन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इस समस्या का मूल कारण बस स्टैंड पर बने नालों से पानी और फ्लो होकर बाहर निकल जाता है.

रामगढ़ शेखावटी नगर भाजपा अध्यक्ष यतेंद्र पारीक का कहना है कि नगर के मुख्य बस स्टैंड पर गंदे पानी के भराव के कारण आमजन को काफी दिक्कत हो रही है. शव यात्रा को भी मजबूरी में गंदे पानी से ले जाना पड़ रहा है.

Reporter- Ashok Shekhawat

 

Trending news