Rajasthan: राजस्थान से जाने वाली इन पांच ट्रेनों के रूट में हुआ ये बड़ा बदलाव, जानें अब, कब और कहां रुकेंगी ये गाड़ियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1557795

Rajasthan: राजस्थान से जाने वाली इन पांच ट्रेनों के रूट में हुआ ये बड़ा बदलाव, जानें अब, कब और कहां रुकेंगी ये गाड़ियां

Rajasthan: राजस्थान में ट्रेन पर सपर कर रहे और करने वाले रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है, दरअसल राजस्थान से जाने वाली पांच ट्रेनों के रूट में बड़ा बदलाव किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने सभी रूटों में हुए बदलाव के बारें में जानकारी दी है. 

 

फाइल फोटो,

Rajasthan: राजस्थान में रेलवे द्वारा अनुरक्षण कार्य के कारण 4 रेल सेवाओं का ठहराव हो गया है. जिसकी वजह से प्रदेश से गुजरने वाली पांच ट्रनों के रूट पर बदलाव किया गया है. 

नाभा स्टेशन के स्थान पर अस्थाई तौर पर धबलान स्टेशन पर ठहराव गाड़ी सं.14887 ऋषिकेश-बाडमेर 03 से 19 फरवरी तक धबलान स्टेशन पर रुकेगी. जबकि गाड़ी सं.—14525 अम्बाला-श्रीगंगानगर 04 से 20 फरवरी तक धबलान स्टेशन पर रुकेगी. गाड़ी सं—14736 अम्बाला-श्रीगंगानगर 04 से 20 फरवरी तक धबलान स्टेशन पर ठहराव करेगी. 

गाड़ी सं.—14711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर 04 से 20 फरवरी तक धबलान स्टेशन पर ठहराव करेगी. आपको बता दें कि ये जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने दी है. रेलवे द्वारा अनुरक्षण कार्य की वजह से होने वाले इस अस्थाई बदलाव से रेल यात्री प्रभावित हो रहे हैं. 

जानकारों की मानें तो यह रेलसेवा विल्लुपुरम-रामेश्वरम के मध्य आंशिक रद्द रहेगी. अजमेर-रामेश्वरम सेवा मार्ग भी परिवर्तित है और आंशिक रद्द किए गए हैं. भारतीय रेल से जुड़े सूत्रों की मानें तो अनुरक्षण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए रेलवे प्रयासरत है, ताकि ये ट्रेने फिर से अपने निर्धारित समय पर चल सकें. 

ये भी पढ़ें- Maru Mahotsav 2023: मरू महोत्सव में सलीम-सुलेमान की जोड़ी ने बिखेरी स्वर लहरियां, तो झूम उठे विदेशी मेहमान

 

Trending news