Happy Dhanteras 2022 wishes: धनतेरस पर माता लक्ष्मी के साथ भगवान धनवंतरी की पूजा का भी विशेष महत्व है. धनवंतरी से आरोग्यता का आशीर्वाद मिलता है. इस धनतेरस अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजिए ये खास शुभकामना संदेश..
Trending Photos
Happy Dhanteras 2022 wishes: दिवाली आने में अब बस 2 दिन है. ऐसे में इसको लेकर घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार दिवाली से एक दिन पहले 23 अक्तूबर, 2022 के दिन धनतेरस पर्व को धूमधाम से मनाया जाएगा. बता दें कि धनतेरस पर माता लक्ष्मी के साथ भगवान धनवंतरी की पूजा का भी विशेष महत्व है.
धनवंतरी से आरोग्यता का आशीर्वाद मिलता है. इस साल 22 अक्टूबर (शनिवार) और 23 रविवार को को धन्वंतरी जयंती अर्थात धनतेरस मनाया जाएगा. शनिवार शाम 4.24 बजे से त्रयोदशी तिथि शुरू हो रही है, इसलिए 4.24 बजे के बाद ही धनतेरस माना जाएगा. 23 अक्टूबर 2022 (रविवार) को शाम 4.55 बजे तक रहेगा. इसी कड़ी में आज हम आपके साथ धनतेरस के कुछ खास शुभकामना संदेश साझा कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने प्रियजनों को धनतेरस के शुभअवसर पर भेज सकते हैं.
इन शुभकामना संदेश के साथ अपने प्रिय जनों को wish करें
ॐ श्रीं ह्रीम दरिद्र विनाशनि
धनधान्य समृद्धि देहि,
देहि कुबेर शंख विध्ये नम:
Happy Dhanteras
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बरसती रहे आप पर
इस धनतेरस पर आप और धनवान हों
मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे आप पर कृपा अपार,
दिन रात बढ़े आपका कारोबार,
सबसे पाएं आप भरपूर प्यार,
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
जीवन में आपकी खुशियां बेशुमार हो,
ईश्वर करे अच्छा आपका व्यापार हो,
मां लक्ष्मी का आप पर पूरा आशीर्वाद हो,
इतनी प्यारी धनतेरस आपकी हर बार हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं !!
आज से आप के यहां धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी जी का सदा निवास हो,
संकट और दुखों का नाश हो
सर पर उन्नति का ताज हो,
धनतेरश की हार्दिक शुभकामनाएं!!
दीपक की रोशनी, मिठाई मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन धान की बरसात हर दिन
आपके लिए खुशियां लाए धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..