Transfers in Rajasthan: पुलिस महकमे में बड़ी संख्या में तबादले, RPS अधिकारी हुए इधर उधर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan958881

Transfers in Rajasthan: पुलिस महकमे में बड़ी संख्या में तबादले, RPS अधिकारी हुए इधर उधर

शुक्रवार के दिन राजस्थान के पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव देखने को मिला. राज्य सरकार ने 60 आरपीएस के तबादले कर दिए.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Jaipur : राजस्थान सरकार (Rajasthan Goverment) ने पुलिस सेवा के बेड़े में बड़ा फेरबदल किया है. गृह विभाग (Home department) ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले (Transfers & Posting) किए हैं.

विभाग से जारी आदेश के अनुसार शिवलाल बेरवा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजसमंद (Additional Superintendent of Police Rajsamand)

विपिन शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली (Additional Superintendent of Police Pali)

निरंजन कुमार चारण को कमांडेंट पीटीएस खेरवाड़ा उदयपुर (Commandant PTS Kherwara Udaipur)

रामचंद्र मोड को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर (Additional Superintendent of Police Sikar)

सीताराम माहित को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Additional Superintendent of Police)

सीआईडी अजमेर गणेश राम जाट को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी नागौर (Ad. Superintendent of Police Kuchaman City Nagaur)

सैयद मुस्तफा अली जैदी को अतिरिक्त उपायुक्त यातायात जयपुर (Additional Deputy Commissioner Traffic Jaipur)

उत्तर सतवीर सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस जयपुर (Ad. Superintendent of Police ATS Jaipur)

दीप्ति जोशी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान विशेष किशोर इकाई दक्षिण जयपुर कमिश्नरेट (ASP Women Crime Research Special Juvenile Unit South Jaipur Commissionerate)

देवेंद्र कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही (Additional Superintendent of Police Sirohi)

जगदीश प्रसाद बोहरा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ चूरू (Additional Superintendent of Police Sujangarh Churu)

नीलम चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान विशेष किशोर इकाई हनुमानगढ़ (Additional Superintendent of Police Women Crime Research Special Juvenile Unit Hanumangarh)

अनिल मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डूंगरपुर (Additional Superintendent of Police Dungarpur)

अनिल राव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजस्थान पुलिस अकादमी (Additional Superintendent of Police Rajasthan Police Academy)

गोवर्धन लाल खटीक को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर भीलवाड़ा (Additional Superintendent of Police Gangapur Bhilwara)

विमल सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीडवाना नागौर (Additional Superintendent of Police Didwana Nagaur)

नरेंद्र चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर (Additional Superintendent of Police Jaisalmer)

कृष्ण चंद्र को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सतर्कता रेंज भरतपुर

तृप्ति विजयवर्गीय को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय 

कैलाशदान जुगतावत  को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान विशेष किशोर इकाई जोधपुर ग्रामीण 

सोहन सिंह को डिप्टी कमांडेंट एमबीसी खेरवाड़ा 

रामस्वरूप शर्मा को कमांडेंट एमबीसी खेरवाड़ा 

लाल चंद गोयल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौसा 

राकेश पाल सिंह को डिप्टी कमांडेंट 12 वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली 

प्रताप सिंह डूडी को कमांडेंट बीएमडीएस बीकानेर

देशराज यादव को डिप्टी कमांडेंट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर 

मिलन कुमार जोहिया को कमांडेंट महाराणा प्रताप बटालियन आरएसी प्रतापगढ़

प्रीति कांकानी को डिप्टी कमांडेंट हाड़ी रानी महिला बटालियन अजमे

अशोक मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष किशोर इकाई चित्तौड़गढ़

 भूपेंद्र सिंह यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस अकादमी जयपुर

 मदन दान सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल एवं विशेष इकाई जिला भीलवाड़ा

संपत सिंह चारण को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल नागौर 

रानू शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व पुलिस दूरसंचार जयपुर 

अंतर सिंह पूनिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल विशेष किशोर इकाई श्रीगंगानगर

सीमा भारती को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अनुसंधान सेल विशेष किशोर इकाई जयपुर पूर्व कमिश्नरेट

 भवानी सिंह राठौड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल विशेष किशोर इकाई जयपुर ग्रामीण

 रामेश्वर प्रसाद दारिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल विशेष किशोर इकाई अलवर

 जया सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल विशेष किशोर सीकर

 प्रभु लाल धनिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल झुंझुनू 

करण शर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं सतर्कता जयपुर कमिश्नरेट 

भरत मीणा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर कमिश्नरेट 

अंजना सुखवाल को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल विशेष किशोर इकाई उदयपुर

निर्मला बिश्नोई को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध अनुसंधान सेल पश्चिम जोधपुर कमिश्नरेट 

हजारी राम चौहान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल बाड़मेर

चंचल मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अनुसंधान सेल राजसमंद

सुरेश कुमार सांवरिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल डूंगरपुर 

अशोक कुमार बुटोलिया को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध अनुसंधान सेल प्रतापगढ़ राम प्रकाश मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिविल राइट पुलिस मुख्यालय 

सुनील कुमार शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज्य मेला प्राधिकरण 

हिम्मत सिंह को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी डावरी सेल जयपुर लगाया गया है

अवनीश कुमार शर्मा कोअतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पूर्व जयपुर कमिश्नरेट

जय नारायण मीणा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एटीएस कोटा 

स्वाति शर्मा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसओजी उदयपुर

सुमन चौधरी को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हाईवे ट्रेफिक जयपुर ग्रामीण

रेवंत दान को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं सतर्कता आईजी जयपुर रेंज 

दिनेश कुमार मीणा को डिप्टी कमांडेंट 14 बटालियन आरएसी पहाड़ी भरतपुर

विनीता खत्री को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर कमिश्नरेट

संजय मुथा को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमांडर पीटीएस किशनगढ़ 

डॉक्टर तेजपाल यादव को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिस्कॉम जोधपुर और राजेश गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा भीलवाड़ा के पद पर लगाया है

तीन आरपीएस के तबादले भी किए निरस्त
गृह विभाग आदेश के अनुसार पीयूष दीक्षित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस अलवर सुरेश चंद जांगिड़ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर कमिश्नरेट यशपाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेला प्राधिकरण का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त किया गया है।

Trending news