Trending Quiz : जानकारी होना बहुत जरूरी है, ये ना आपको आपके आस-पास क्या हो रहा है, ये बताती है. बल्कि आने वाले वक्त में किस रूप में आपके काम आ जाए क्या पता. इस लिए इंटरनेट पर क्विज का ट्रेंड जारी है. जिससे आप अपने नॉलेज को बढ़ाने के साथ ही कुछ नया सीख भी सकते हैं और खुद को आंक भी सकते हैं. तो चलिए शुरु करते हैं.
Trending Photos
Trending Quiz : जानकारी होना बहुत जरूरी है, ये ना आपको आपके आस-पास क्या हो रहा है, ये बताती है. बल्कि आने वाले वक्त में किस रूप में आपके काम आ जाए क्या पता. इस लिए इंटरनेट पर क्विज का ट्रेंड जारी है. जिससे आप अपने नॉलेज को बढ़ाने के साथ ही कुछ नया सीख भी सकते हैं और खुद को आंक भी सकते हैं. तो चलिए शुरु करते हैं.
सवाल - किस पेड़ को थार का 'कल्पवृक्ष' कहा जाता है?
जवाब - दरअसल, खेजड़ी को थार का कल्पवृक्ष कहा जाता है.
सवाल - अंगूर की खेती के लिए भारत का कौन सा शहर सबसे प्रसिद्ध है?
जवाब - दअंगूर की खेती के लिए भारत का नासिक शहर सबसे प्रसिद्ध है.
सवाल - वो कौन सा जानवर है, जो आसमान की ओर नहीं देख सकता है?
जवाब - सुअ वो जानवर है, जो आसमान की ओर नहीं देख सकता है.
सवाल - भारत में 10 रुपये का सिक्का बनाने में कितने रुपये का खर्च आता है?
जवाब -भारत में 10 रुपये का सिक्का बनाने में 3 रुपये का खर्च आता है.
सवाल - दुनिया की वो नदी जो अपना रंग बदलती रहती है?
जवाब - अमेरिका के फ्लोरिडा में स्थित क्रिस्टल नदी समय-समय पर अपना रंग बदलती रहती है.
सवाल - रोजाना सेब खाने से हमारे शरीर का कौन अंग हमेशा स्वस्थ रहता है?
जवाब - माना जाता है कि रोजाना सेब खाने से हमारा लीवर हमेशा स्वस्थ रहता है.
सवाल-राजस्थान का वो राजा जो अंग्रेजों से हाथ मिलाने के बाद मिट्टी से हाथ मलते थे ?
जवाब-लंदन में महारानी विक्टोरिया के मौत के बाद एडवर्ड सप्तम का राजतिलक था, जिसके लिए सवाई माधोसिंह द्वितीय को न्योता आया. ऐसे में लंदन जाने के दौरान वो अपने साथ जयपुर की मिट्टी ले गये और हर बार अंग्रेजों से हाथ मिलाने के बाद अपने हाथों को इसी मिट्टी से धोते थे.
Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.