Tulsi Ke Upay: तुलसी के पत्ते नहीं जड़ से चमकाएं किस्मत, सही प्रयोग से बरसने लगता है धन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1514939

Tulsi Ke Upay: तुलसी के पत्ते नहीं जड़ से चमकाएं किस्मत, सही प्रयोग से बरसने लगता है धन

Tulsi Ke Upay: तुलसी हिंदू धर्म में पूजनीय है. इस पौधे को देवी लक्ष्मी का एक रूप माना जाता है. घरों में आमतौर पर तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना की जाती है और जल आर्पित कर घर में सुख समृद्धि की कामना की जाती है. लेकिन क्या आप तुलसी के पौधे की जड़ के चमत्कारी
उपायों के बारे में जानते हैं, जो एक बार प्रयोग करने पर धन की वर्षा कर सकती है.

Tulsi Ke Upay: तुलसी के पत्ते नहीं जड़ से चमकाएं किस्मत, सही प्रयोग से बरसने लगता है धन

Tulsi Ke Upay: तुलसी हिंदू धर्म में पूजनीय है. इस पौधे को देवी लक्ष्मी का एक रूप माना जाता है. घरों में आमतौर पर तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना की जाती है और जल आर्पित कर घर में सुख समृद्धि की कामना की जाती है. लेकिन क्या आप तुलसी के पौधे की जड़ के चमत्कारी
उपायों के बारे में जानते हैं, जो एक बार प्रयोग करने पर धन की वर्षा कर सकती है.

सफलता के उपाय :  अगर आपको किसी काम में लगातार असफलता मिली हो, तो लगभग 2 से 3 इंच लंबी तुलसी की जड़ को गंगाजल 
से पहले धो लें. फिर विधि-विधान से उसकी पूजा कर उसे पीले कपड़े में बांधकर हमेशा अपने पास रख लें. ऐसा करने पर कार्य में सफलता मिलती है.

धन लाभ के उपाय : पैसों की तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं और अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं तो रोज सुबह तुलसी के पौधे में जल 
जरूर अर्पित करें और शाम को भी दीपक जलाएं. इसके साथ ही शुक्रवार के दिन तुलसी की जड़ को चांदी के ताबीज में रख कर गले में धारण करें.

ग्रह शांति के उपाय : अगर कुंडली के ग्रह जीवन में बाधा ला रहे हैं तो तुलसी के पौधे की पूजा करें और उसकी कुछ जड़ों को निकाल कर रख लें और 
फिर इसे लाल कपड़े में बांधकर अपने पास रखें या चांदी के ताबीज में धारण करें.

नकारात्मकता से बचने के उपाय : घर या ऑफिस से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए तुलसी की जड़ की माला बनाकर मंदिर या 
ऑफिस की टेबल पर रखने से फायदा मिलता है.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है, जी मीडिया इसकी पुष्टि नहीं करता है)

Horoscope 5 January 2023 : आज कर्क का तनाव होगा कम लेकिन मिथुन रहें संभलकर, जानें आपकी राशि का हाल

 

Trending news