बिजली पर पूनिया ने बेलन से शक्ल बिगाड़ने की दी नसीहत तो गहलोत के OSD ने दिखाया आइना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1414881

बिजली पर पूनिया ने बेलन से शक्ल बिगाड़ने की दी नसीहत तो गहलोत के OSD ने दिखाया आइना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बीच एक बार फिर ट्वीटर वार छिड़ गया है.

बिजली पर पूनिया ने बेलन से शक्ल बिगाड़ने की दी नसीहत तो गहलोत के OSD ने दिखाया आइना

Satish Poonia vs Lokesh Sharma: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के बीच एक बार फिर ट्वीटर वार छिड़ गया है. सतीश पूनिया के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि दीपावली पर आम तौर पर तोहफ़े दिए जाते हैं और राजस्थान में कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार फ़्यूल सरचार्ज बढ़ाकर राज्य की जनता को झटके दे रही है. घर का बजट बिगाड़ रही है सरकार तो महिलाओं को चिमटा बेलन लेकर सरकार की शक्ल बिगाड़ देनी चाहिए." सतीश पूनिया ने एक वीडियो किया.

 

इस पर लोकेश शर्मा ने केंद्र सरकार की ओर से बढ़ायी गई दरों की न्यूज़ कटिंग शेयर करते हुए लिखा कि

तो क्या ये BJP शासित राज्यों में नवरात्रि का तोहफा था.? और गुजरात में समर वैकेशन की सौगात दी गई थी? पूरे देश में घर का बजट बिगाड़ने में किसका भरपूर योगदान है हर व्यक्ति जानता है. इसलिए शक्ल बिगाड़ने की बात कहने से पहले सोच लीजिये, कहीं सलाह उल्टी न पड़ जाए, जनता बेहद आक्रोशित है.

 

यह भी पढ़ें..

संकट में सरकार बचाने में IPS उमेश मिश्रा की थी भूमिका, अब गहलोत ने DGP बना कर दिया इनाम

उदयपुर में कंधे पर विशालकाय अजगर लेकर पहुंचा युवक, धमकाते हुए कहा- पैसे दो नहीं तो दूकान में छोड़ दूंगा

 

Trending news