आरोपी पहले तो एक-दूसरे का नाम लगाते रहे लेकिन बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह इस देशी पिस्टल को बेचने के फिराक में यहां आए थे.
Trending Photos
Jhunjhunu: झुंझुनूं की पचेरी कलां पुलिस ने आज हरियाणा के दो युवकों को देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. एसएचओ बनवारीलाल ने बताया कि मुखबिर के जरिए इत्तला मिली थी कि पचेरी कलां मार्केट के समीप सरकारी स्कूल के पास अज्ञात युवक कार में हैं जिनके पास हथियार है.
जिस पर मौके के लिए हैड कांस्टेबल कुलदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम को रवाना किया गया. इसी दरमियान एक कार सिंघानिया स्कूल के रास्ते से आते हुई दिखाई दी. जिसे रूकवाया गया और उसमें सवार युवकों से पूछताछ की गई तो एक ने अपना नाम मंजीत पुत्र देवी लाल सैनी उम्र 27 साल गांव नांदा थाना खोल जिला रेवाड़ी हरियाणा का रहने वाला बताया. वहीं उसके साथ बैठे युवक ने अपना नाम संजय पुतर धर्मवीर नाई उम्र 25 साल गांव खत्रीपुर थाना नारनौल जिला महेंद्रगढ़ का होना बताया.
यह भी पढ़ें - कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समझाइश, पचेरी कलां में निकाला गया फ्लैग मार्च
दोनों से पूछताछ के बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें एक देशी पिस्टल मिली. जिसके बारे में दोनों ही आरोपी पहले तो एक-दूसरे का नाम लगाते रहे लेकिन बाद में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वह इस देशी पिस्टल को बेचने के फिराक में यहां आए थे. पुलिस को आरोपी कार के कागज भी उपलब्ध नहीं करवा पाए. ऐसे में पुलिस ने दोनों युवकों को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया. वहीं देशी पिस्टल और कार को भी जब्त कर लिया है.
एसएचओ ने बताया कि दोनों ही युवकों की जानकारी हरियाणा पुलिस को देकर वहां से इनका रिकॉर्ड मंगवाया जा रहा है. वहीं दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. आपको बता दें कि पचेरी कलां गांव हरियाणा बॉर्डर पर पड़ता है. ऐसे में यहां पर हरियाणा के बदमाशों की आवाजाही लगी रहती है. पुलिस को संभावना लग रही है कि हो सकता है यह दोनों युवक हथियार लेकर कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में आए हो.
Reporter: Sandeep Kedia