Udaipurwati: टोडपुरा के दलित युवक मारपीट मामले में पुलिस की चुप्पी
Advertisement

Udaipurwati: टोडपुरा के दलित युवक मारपीट मामले में पुलिस की चुप्पी

टोडपुरा गांव के दलित युवक विकास मीणा के साथ खौजास गांव के कुछ युवकों द्वारा मारपीट तथा उसकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ कर दी गई थी.

 विकास मीणा अपने दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया.

Udaipurwati: झुंझुनूं के उदयपुरवाटी थाने के टोडपुरा गांव में 30 दिसंबर 2021 की रात को टोडपुरा गांव के दलित युवक विकास मीणा के साथ खौजास गांव के कुछ युवकों द्वारा मारपीट तथा उसकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ कर दी गई थी. इस मामले की एफआईआर दर्ज करवाने के बावजूद एक माह बीत गया और पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि पीड़ित युवक को ना केवल राजीनामे के लिए दबाया जा रहा है. बल्कि धमकियां भी दी जा रही है.

यह भी पढ़ें: जी मीडिया के 'ऑपरेशन पेंशन' का बड़ा असर, रिश्वतखोरों के खिलाफ ACB में मुकदमा होगा दर्ज

पीड़ित युवक विकास मीणा अपने दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया और एसपी तथा कलेक्टर से मुलाकात कर आप बीती बताई. विकास मीणा ने बताया कि एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही. कभी कुछ कहती है और कभी कुछ. हाल ही में पुलिस ने बताया कि आरोपी फरार है. जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे है. धमकियां दे रहे है. आरोपियों में एक भारतीय सेना में कार्यरत है. जिसके चलते हम पर राजीनामे का दबाव बनाया जा रहा है.

Reporter: Sandeep Kedia

Trending news