वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सफलता के दिए ये 4 मंत्र, दलाई लामा का भी संदेश बताया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1311606

वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सफलता के दिए ये 4 मंत्र, दलाई लामा का भी संदेश बताया

वेदांता समूह के चेयरमैन और लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्डेट पहली भारतीय कंपनी के ऑनर  अनिल अग्रवाल जयपुर दौरे के दौरान अपनी सफलता पर भी खुलकर चर्चा की.

वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सफलता के दिए ये 4 मंत्र, दलाई लामा का भी संदेश बताया

जयपुर: वेदांता समूह के चेयरमैन और लंदन स्टॉक एक्सचेंज में लिस्डेट पहली भारतीय कंपनी के ऑनर  अनिल अग्रवाल जयपुर दौरे के दौरान अपनी सफलता पर भी खुलकर चर्चा की. साथ ही बौद्ध धर्म के गुरु दलाई लामा के संदेश को भी साझा किया.  अनिल अग्रवाल ने कहा कि आपका गुरु और साथी का सटीक चयन सक्सेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. असफलता से डरने की बजाय रिस्क उठाने पर ज्यादा फोकस करें. जोखिम उठाने वालों के लिए ही सफलता के नए दरवाजे खुलते हैं.

उन्होंने कहा कि आज भारत में युवा पीढ़ी जॉब करने से ज्यादा जॉब देने में विश्वास कर रही है. यह भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. वेदांता के चेयरमैन अग्रवाल ने जी मीडिया से बीतचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास की नई इबारत लिख रहा है. दुनिया में भारत की अलग पहचान बनी है. आज विश्वपटल पर भारत की चर्चा सबसे पहले होती है. 

यह भी पढ़ें: वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल बोले- राजस्थान है संभावनाओं और संसाधनों का प्रदेश, 25 हजार नंदघर यहां के सपने पूरे करेंगे 

fallback

पटना से लंदन के सफर में परिवार का पूरा सहयोग- अनिल अग्रवाल
पटना से लंदन तक का सफर पूरा करने में परिवार अहम भूमिका की रही है. इसमें पत्नी, संतान और सहयोगियों को हर कदम पर सहयोग मिला है. वेदांता को आगे बढ़ाने में उन्होंने अपनी बेटी प्रिया अग्रवाल के योगदान की भी जिक्र किया. 

अनिल अग्रवाल ने दलाई लामा से मिली चार महत्वपूर्ण सीख को भी लागू करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि दलाई लामा इन चार बातों को हमेशा जीवन में उतारने को कहते हैं. वह ये है

1. शरीर मंन्दिर है, इसे साफ रखें, अच्छे शरीर और मन में अच्छे विचार पैदा होते हैं. उसके जरिए आप नामुमकिन को भी मुमकिन बना सकते हैं.  

2. प्रतिभा को बाहर निकाले, दिल लगाकर काम करें. अनिल अग्रवाल बताते हैं कि अपने अंदर की छुपी प्रतिभा को पहचान करें और उसे बाहर निकालने की कोशिश करें. सफलता एक दिन आपकी कदम चुमेंगी. अग्रवाल बताते हैं कि आप जो काम कर रहे हैं उसे Taken for Granted ना लें. काम करें तो दिल लगाकर अन्यथा ना करें.

3.  अनिल अग्रवाल ने बताया कि दलाई लामा कहते हैं कि आप जमकर मेहनत करो...आगे बढ़ो..सफल हो और कमाई करो. किसी का अहित कर धन कमाना शास्त्रों और विधि-विधान के अधीन नहीं है. 

4. दलाई लामा कहते हैं कमाई का कुछ हिस्सा दान भी करें.  जरूरत का अपने पास रखे, शेष समाज मानवता की भलाई के लिए खर्च करें.

Trending news