Jaipur: नवंबर का तीसरा सप्ताह शुरू हो चुका है प्रदेश में सर्दी (Winter) अपना असर दिखाना शुरू कर चुकी है. बीते 1 सप्ताह से प्रदेश में दिन और रात के तापमान (Temperature) में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. इस दौरान रात के तापमान की बात की जाए तो प्रदेश में करीब 5 से 6 डिग्री तक रात के तापमान (Night Temperature) में गिरावट दर्ज की जा चुकी है तो वहीं दिन के तापमान में भी करीब 4 से 5 डिग्री तक दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- देश का सबसे छोटा धावक बना Jhunjhunu का सत्यम बुडानिया, दर्ज करवाया अपने नाम रिकॉर्ड


-प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है दर्ज
-बीते 1 सप्ताह में दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट 
-रात के तापमान में इस दौरान करीब 5 से 6 डिग्री तक की गिरावट की जा चुकी है दर्ज
-दिन के तापमान में भी करीब 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज 
-प्रदेश के करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे


यह भी पढ़ें- IND vs NZ: टी-20 मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड क्रिेकेट टीम पहुंची जयपुर, जानिए कितने रुपये तक की टिकट उपलब्ध


प्रदेश (Rajasthan News) के करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान जहां 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है तो प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 13 से 14 डिग्री के नीचे हो चुका है. बीती रात भीलवाड़ा (Bhilwara News) और चूरू में रात का तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया तो वहीं, राजधानी जयपुर (Jaipur News) में भी रात का तापमान 12 डिग्री पर पहुंच चुका है. सुबह और शाम की पड़ रही सर्दी में अब लोगों की कपकपी छुड़ाना शुरू कर दिया है.


-प्रदेश में रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज 
-बीती रात करीब एक दर्जन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचा 
-प्रदेश में रात का औसत तापमान पहुंचा करीब 11 डिग्री पर
-अजमेर 12 डिग्री, भीलवाड़ा 7 डिग्री, जयपुर 12 डिग्री, पिलानी 8.5 डिग्री
-सीकर 8.5 डिग्री, कोटा 10.5 डिग्री,बूंदी 10.6 डिग्री, चितौड़ 7.4 डिग्री
-डबोक 8.2 डिग्री, जैसलमेर 13.3 डिग्री, जोधपुर 12.3 डिग्री
-बीकानेर 13.7 डिग्री, चूरू 7 डिग्री,गंगानगर 10.7 डिग्री
-करौली 12.7 डिग्री, नागौर 7.8 डिग्री दर्ज किया गया रात का तापमान


यह भी पढ़ें- 22 नवंबर को BEd-BSTC विवाद का निकलेगा रास्ता, हाईकोर्ट लेगा अहम फैसला!


रात के तापमान के साथ ही दिन के तापमान (Day Temperature) में भी अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश के सभी जिलों में जहां रात का तापमान करीब 29 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है तो वहीं आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार 17 नवंबर से 19 नवंबर तक दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश (Rain) होने की संभावना है, जिसके बाद प्रदेश में दिन और रात के तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक और गिरावट की संभावना है.