झुंझुनूं के सत्यम बुडानिया ने महज पांच मिनट में साढ़े तीन साल की उम्र में 900 मीटर दौड़ लगाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book of Records) में अपना नाम दर्ज करवाया है.
Trending Photos
Jhunjhunu: ओड़िसा राज्य का बुधियासिंह (Budhia Singh) सभी को याद होगा. जिसने साढ़े चार साल की उम्र में 65 किलोमीटर की दूरी सात घंटे दो मिनट में तय कर पूरे देश में ना केवल नाम कमाया था बल्कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्डस (Limca Book of Records) में अपना नाम दर्ज करवाया था. उसी की तरह झुंझुनूं (Jhunjhunu News) में भी एक बुधिया तैयार हो रहा है. झुंझुनूं के सत्यम बुडानिया ने महज पांच मिनट में साढ़े तीन साल की उम्र में 900 मीटर दौड़ लगाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (India Book of Records) में अपना नाम दर्ज करवाया है.
झुंझुनूं के रहने वाले सत्यम बुडानिया (Satyam Budania). उम्र महज साढे तीन साल. इरादे ओलंपिक में खेलने के है. सत्यम बुडानिया अचानक से ही सुर्खियों में आ गया, जब उसने हाल ही में खेल दिवस (Khel diwas) के मौके पर एक रिकॉर्ड बनाकर उसका दावा किया. दरअसल साढ़े तीन साल के सत्यम बुडानिया ने खेल दिवस के मौके पर पांच मिनट में नौ सौ मीटर की दौड़ लगाकर सबको हैरत में डाल दिया. साढ़े तीन साल की उम्र में जब मां-बाप बेटे के कदमों को गिनते है, उस वक्त सत्यम बुडानिया ने ना केवल मां-बाप, बल्कि सभी को अपनी कदमों की चाल को नापने के लिए मजबूर कर दिया.
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: टी-20 मुकाबले के लिए न्यूजीलैंड क्रिेकेट टीम पहुंची जयपुर, जानिए कितने रुपये तक की टिकट उपलब्ध
योगी स्टेडियम (Yogi Stadium) के संचालक अंतरराष्ट्रीय कोच सुभाष योगी (Subhash Yogi) ने बताया कि करीब दो साल से सत्यम बुडानिया मैराथन की प्रेक्टिस कर रहा है. उसने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे कम उम्र के धावक का रिकॉर्ड अपने नाम करवाया है. खेल दिवस पर अधिकारियों की मौजूदगी और तकनीकी सुविधाओं का सहयोग लेते हुए यह दौड़ करवाई गई थी. अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में यह उपलब्धि दर्ज हो गई है.
सत्यम बुडानिया को प्रैक्टिस करवा रही आईएनएस कोच संगीता योगी ने बताया कि सत्यम बुडानिया के डाइट प्लान (Diet plan) से लेकर प्रैक्टिस प्लान तक सब तय किया गया है. इसमें उनके परिजनों का खासा सहयोग मिल रहा है. उनके पिता प्रमोद बुडानिया तथा मां लगातार इसमें सहयोग कर रही है. हमारा लक्ष्य है कि सत्यम बुडानिया अच्छी प्रैक्टिस कर देश के लिए ओलंपिक (Olympics) में दौड़े और मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करें.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राज्य के इन जिलों में बेमौसम बारिश के आसार, जानें अपने जिले का हाल
सत्यम बुडानिया साढ़े तीन साल की उम्र में ही हर दिन मैदान में घंटों तक पसीना बहाता है. वो भी जबरदस्ती नहीं, बल्कि खेल-खेल में पूरे आनंद के साथ. हर दिन वह एक किलोमीटर दौड़ता है. जबकि संडे के दिन छुट्टी का समय भी वह मैदान में छह किलोमीटर की दौड़ लगाकर पूरा करता है.
सत्यम बुडानिया की मां अनिता प्रमोद बुडानिया ने बताया कि उनका बेटा बचपन से ही दौड़ने में आगे रहा है. यही कारण है कि उसके दौड़ने की प्रतिभा को देखते हुए कोच सुभाष व संगीता योगी ने उन्हें मैराथन (Marathon) की तैयारी करवाना शुरू कर दिया. वह दो साल से हर दिन बिना कोई दिन मिस गए लगातार मैदान में तैयारी करता है. अब उन्होंने भी सपना देख लिया है कि वह देश के लिए दौड़े और ओलंपिक जैसे मुकाबलों में भी हिस्सा लेकर देश का प्रतिनिधित्व करें. वे घर में सत्यम की डाइट का पूरा ध्यान रखते है. जैसा कोच बताते है, वैसी ही डाइट देते है, क्योंकि आज के समय खेलों में डाइट और प्रैक्टिस से ही खिलाड़ी फिट रह सकते और खेलों में आगे बढ़ सकते है.
खेल दिवस पर यह रिकॉर्ड तकनीकी रूप से दर्ज कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भेजा गया था, जिसके बाद जब उन्होंने इस रिकॉर्ड के दावे को हरी झंडी दी, तो इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से इसका प्रमाण पत्र, मैडल (Medals) आदि भिजवाए गए. जो योगी स्टेडियम में सादे समारोह में खुद सत्यम बुडानिया ने अपने माता, पिता और कोच की मौजूदगी में खोले, जिसके बाद उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था.
यह भी पढ़ें- 22 नवंबर को BEd-BSTC विवाद का निकलेगा रास्ता, हाईकोर्ट लेगा अहम फैसला!
आपको बता दें कि सत्यम रोज एक किमी दौड़ता है और सप्ताह में एक बार छुट्टी के दिन लंबी दौड़ जो कि 6 किमी है. उसे 54 मिनट व 53 सैकंड में पूरी करता है. सत्यम ने यह रिकॉर्ड योगी स्टेडियम के दौ सौ मीटर ट्रैक के साढे चार चक्कर यानि नौ सौ मीटर की दूरी पांच मिनट में तय की. सत्यम रोजाना सुबह 5 से 7 बजे कोच संगीता योगी के निर्देशन में तैयारी कर रहा है और यूथ ओलंपिक (Youth Olympics) की तैयारी भी अभी से कर रहा है. यूथ ओलंपिक में भारत के लिए पदक लाना और खेल के क्षेत्र में झुंझुनूं जिले का नाम रोशन कर नई ऊंचाईयों पर ले जाना सत्यम का उद्देश्य है.
Report- SANDEEP KEDIA