रीट 2021 (REET) का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.
Trending Photos
Jaipur: राज्य में शिक्षकों की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद भी प्रक्रिया आगे बढ़ नहीं पाई है. वहीं, इसकी वजह BED और BSTC उम्मीदवारों को लेकर भर्ती प्रक्रिया का विवाद है, जिसकी वजह से आगे की प्रक्रिया रूक गई है.
रीट 2021 (REET) का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही इस परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. प्रदेश में (Rajasthan News) शिक्षक भर्ती प्रक्रिया 22 नवंबर के बाद से शुरू होने की संभावना इसलिए है क्योंकि 22 नवंबर को ही हाईकोर्ट में बीएड कैंडिडेट के खिलाफ याचिका पर सुनवाई होनी है.
यह भी पढ़ेंः REET Exam 2021: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में आ सकती है तेजी, जानें कैसे
यह मामला रीट 2021 के लेवल-1 में बीएड कैंडिडेट को मौका देने का है. इस पर पहले भी नौ नवंबर को सुनवाई हो चुकी है. अगर 22 नवंबर को जोधपुर हाईकोर्ट (Jodhpur High Court) मामले पर अपना आदेश सुनाता है तो शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई जा सकती है.
बीएसटीसी कैंडिडेट (BSTC Candidates) ने राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) में याचिका में मांग है कि बीएड धारियों को रीट लेवल-1 की भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जाए. शिक्षा विभाग द्वारा जारी रीट नोटिफिकेशन (REET Notification) में पहले लेवल-1 में सिर्फ BSTC वालों को ही पात्र माना गया था.
यह भी पढ़ेंः REET Exam 2021 में जांचे गए विवादित उत्तरों से जुड़ा मामला, हाइकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
वहीं, इसको लेकर बीएड उम्मीदवार हाईकोर्ट पहुंच गए. फिर हाईकोर्ट ने बीएड वालों को दोनों लेवल के रीट में शामिल होने के आदेश दिए थे. इसके बाद बीएसटीसी अभ्यर्थियों ने भी कोर्ट के इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी. अब सबकी नजर 22 नवंबर पर है. अगर 22 नवंबर को जोधपुर हाईकोर्ट मामले पर अपना आदेश सुनाता है तो शिक्षक भर्ती प्रक्रिया (Teacher Recruitment) को तेजी मिल सकती है.