Jaipur: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर कोरोना के अनलॉक के दौर में आज से विंटर शेडयूल की शुरुआत हो चुकी है. निजीकरण के साथ ही बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए उड़ानों की संख्या में इजाफा देखने को मिलेगा. जयपुर से सबसे ज्यादा इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों का संचालन किया जाएगा, अब नए विंटर शेड्यूल में उड़ानों की संख्या 30 के पार होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्तमान समय में कुल जयपुर से 45 से अधिक उड़ानों का प्रस्थान और 45 से अधिक उड़ानों का आगमन हो रहा है. इनमें कुल 10 हजार से अधिक यात्री यात्रा कर रहे हैं, इसके साथ ही इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा मिलेगा. जयपुर से कुल शेडयूल में 23 नई उडाने बढ़ाई गई है, जिनमें भावनगर, जबलपुर, बागडोरा और भुवनेश्वर के लिए पहली बार जयपुर से नई उड़ाने उड़ान भरेगी. ऐसे में कुल 67 उड़ानों का संचालन जयपुर से होगा, इसके साथ ही चार अंतरराष्ट्रीय उडानों का संचालन भी जयपुर से होगा. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि कितनी उड़ाने रोज रद्द की जाएगी.


—इंडिगो (IndiGo) एयरलाइन की कुल 30 से अधिक उड़ानों का संचालन नवंबर में होगा. भुवनेश्वर-गोवा के लिए नई उड़ान शुरू होगी, वहीं वडोदरा के लिए जनवरी से उड़ान शुरू होना प्रस्तावित है. मुंबई, दिल्ली के लिए दो दो नई शुरू होगी. इसके साथ ही एक-एक देहरादून, उदयपुर, इंदौर, चंडीगढ और अन्य मेट्रो सिटीज के लिए शुरू की जाएगी. भुवनेश्वर के लिए दो नवंबर से नई उड़ान शुरू होगी.


यह भी पढ़ेंः ये दिवाली स्वदेशी वाली, सेवा भारती ने तैयार किए खास लाइट झालरें और एलईडी बल्ब


—स्पाइसजेट (SpiceJet) एयरलाइन की जयपुर एयरपोर्ट से शेड्यूल लागू होने के बाद कुल 12 उडानों का संचालन होगा. इनमें जैसलमेर और पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए नई उड़ान शुरू होगी. इसके साथ ही मुंबई और चेन्नई के लिए एक-एक अतिरिक्त उड़ान का शेडयूल तय किया है.


—एयर एशिया (AirAsia) की कुल सात उड़ानों का संचालन जयपुर से होगा. इनमें नए शहर नहीं जोडे गए हैं, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई के लिए एक-एक उड़ान शुरू होगी. हालांकि उड़ानों का समय एक से दो दिन में पूरी तरह से तय कर दिया जाएगा.


—एयर इंडिया (Air India) की फिलहाल कोई नई उड़ान जयपुर से शुरू नहीं होगी. न ही कोई पुराने शहरों के लिए उड़ानों का दायरा बढ़ेगा. अलायंस एयर की दिल्ली जयपुर यानि एक उड़ान बढाई गई है, जयपुर से कुल एयर इंडिया की 5 उड़ानों का संचालन होगा. इसके अलावा गो एयर सहित अन्य कंपनियों की उडानों का संचालन भी होगा.


यह भी पढ़ेंः Jhunjhunu: दिवाली तक शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सुरक्षा को लेकर पुख्ता की गई व्यवस्था


एयरलाइंसों का समय सारणी
सुबह 8.30 बजे मुंबई, सुबह 8.55 बजे दिल्ली, सुबह 10.45 बजे वाराणसी, सुबह 11.05 बजे कोलकाता, दोपहर 12.30 बजे बागडोरा, दोपहर 12.40 बजे वडोदरा, दोपहर 1.10 बजे जैसलमेर, दोपहर 1.20 बजे हैदराबाद, दोपहर 2.10 बजे सूरत, सुबह 5.30 बजे बेंगलुरू, शाम 6.30 बजे भुवनेश्वर सहित अन्य उडानें शुरू होगी. सबसे ज्यादा 11 उडानें मुंबई के लिए शुरू होगी. एयरपोर्ट प्रबंधन के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में विंटर सीजन में उदयपुर, जैसलमेर सहित अन्य जगह पर्यटन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है लेकिन अनलॉक के दौर में यात्रीभार के चलते इंटरस्टेट कनेक्टिविटी आगामी दिनों में ओर बेहतर होगी.