Jhunjhunu: दिवाली तक शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सुरक्षा को लेकर पुख्ता की गई व्यवस्था
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1018327

Jhunjhunu: दिवाली तक शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस, सुरक्षा को लेकर पुख्ता की गई व्यवस्था

शहर में 100 के करीब अतिरिक्त पुलिसकर्मी छह नाकों पर लगाए गए हैं. 

शहर में 100 के करीब अतिरिक्त पुलिसकर्मी छह नाकों पर लगाए गए हैं.

Jhunjhunu: दिवाली के त्योहार को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए एसपी प्रदीप मोहन शर्मा (Pradeep Mohan Sharma) के निर्देश पर झुंझुनूं (Jhunjhunu) शहर में 100 के करीब अतिरिक्त पुलिसकर्मी छह नाकों पर लगाए गए हैं. 

शहर कोतवाल सुरेंद्र देगड़ा (Surendra Degda) ने बताया कि शहर के हवाई पट्टी चौराहा, गुढ़ा मोड़, अग्रसेन सर्किल, पीपली चौक, सगीरा सर्किल तथा मंडावा मोड़ पर छह नाके बनाए गए हैं, जिनमें हर समय पांच-पांच पुलिसकर्मियों को जाब्ता लगाया गया है, जो हर गतिविधि पर नजर रखने के अलावा आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों को चेक करेंगे. 

यह भी पढे़ं- ये दिवाली स्वदेशी वाली, सेवा भारती ने तैयार किए खास लाइट झालरें और एलईडी बल्ब

 

शहर कोतवाल ने बताया कि हर नाके पर एक एएसआई, एक हेड कॉन्स्टेबल, दो राइफलधारी पुलिसकर्मी तथा दो अन्य पुलिसकर्मियों को लगाया गया है, जो आठ-आठ घंटे की शिफ्ट पर नाकाबंदी करेंगे और 24 घंटे शहर की आवाजाही पर नजर रखेंगे. कल रात को शहर कोतवाल ने भी इस नई व्यवस्था का जायजा लिया. 
उन्होंने सभी नाकों पर जाकर खुद भी नाकाबंदी की और नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों को भी संभाला. उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था आगामी पांच नवंबर तक रहेगी.

Reporter- Sandeep Kedia

 

Trending news