ये दिवाली स्वदेशी वाली, सेवा भारती ने तैयार किए खास लाइट झालरें और एलईडी बल्ब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1018065

ये दिवाली स्वदेशी वाली, सेवा भारती ने तैयार किए खास लाइट झालरें और एलईडी बल्ब

'ये दिवाली, स्वदेशी वाली' कुछ इसी तर्ज पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती ने दीपावली पर घरों को स्वदेशी रोशनी से जगमग करने की कोशिश शुरू की है. 

सेवा भारती ने प्रदेश के कई शहरों में स्वदेशी लाइट झालरें और एलईडी बल्ब तैयार किए हैं.

Jaipur : 'ये दिवाली, स्वदेशी वाली' कुछ इसी तर्ज पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन सेवा भारती ने दीपावली पर घरों को स्वदेशी रोशनी से जगमग करने की कोशिश शुरू की है. इसके तहत सेवा भारती ने प्रदेश के कई शहरों में स्वदेशी लाइट झालरें और एलईडी बल्ब तैयार किए हैं. ये लाइट झालरें और बल्ब चाइनीज सामान की तुलना में अच्छी क्वालिटी का और सस्ता है.

दीवाली हो या अन्य कोई त्यौहार, देश के बाजारों में चाइनीज सामान सज जाते हैं. इससे न केवल लोगों की जेब कट रही है, बल्कि देश के आर्थिक हालात पर भी असर पड़ रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का अनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच स्वदेशी वस्तुओं के लिए जनजागरण करता आ रहा है. वहीं, अब सेवा भारती ने भी स्वदेशी को हां, विदेशी को ना, चाइना के माल का बहिष्कार के साथ दीपावली (Diwali) पर घरों में राेशनी के लिए लगाई जाने वाली बिजली की  झालरें का निर्माण किया है. बिजली की इन झालरों का निर्माण जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा जैसे शहरों में किया गया है. इसे राज्य के अन्य जिला केंद्रों तक भी करने का इरादा है.

यह भी पढे़ं- 21 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का महापड़ाव 15वें दिन भी जारी, मनाएंगे काली दिवाली

सेवा भारती राजस्थान के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया कि सेवा भारती के कौशल प्रशिण में तैयार बिजली की झालर की एक लड़ी 50 बल्व की बनाई गई है. इस लड़ी में सारी सामग्री स्वदेशी ही उपयोग की गई है. इन लड़ियों को तैयार करने के लिए भी सेवा बस्तियों के लोगों की मदद ली जा रही है. इससे लोगों को रोजगार तो मिल ही रहा है. वहीं, चाइनीज सामान से दूर लोगों के घर रोशन करने की तैयारी है. बिजली झालरों के साथ ही सेवा भारती की ओर से मिठाइयां और दीपावली से संबंधित अन्य सामग्री भी देशी रूप से तैयार कर बस्तियों में भेज रहा है.

सेवा भारती (Seva Bharti) की ओर से चाइनीज सामान से मुकाबले के लिए बिजली की झालर और अन्य सामान को नो प्रॉफिट नो लॉस के साथ बेचा जा रहा है. इससे न केवल लोगों के घर स्वदेशी झालरों से रोशन तो होंगे ही, साथ ही लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.

Trending news