Jaisalmer: जैसलमेर में 25 अप्रैल से पूर्ण नहरबंदी,1 महीने तक इंदिरा गांधी नहर में नहीं आएगा पानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1663614

Jaisalmer: जैसलमेर में 25 अप्रैल से पूर्ण नहरबंदी,1 महीने तक इंदिरा गांधी नहर में नहीं आएगा पानी

Jaisalmer: इंदिरा गांधी नहर के वार्षिक रखरखाव के लिए जल संसाधन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 60 दिन की नहरबंदी रखी गई है.

 

Jaisalmer: जैसलमेर में 25 अप्रैल से पूर्ण नहरबंदी,1 महीने तक इंदिरा गांधी नहर में नहीं आएगा पानी

Jaisalmer: जैसलमेर में 25 अप्रैल से पूर्ण नहरबंदी है.एक महीने तक इंदिरा गांधी नहर में नहीं आएगा पानी. जिसके प्रथम चरण में 26 मार्च से 24 अप्रैल तक के दौरान जल संसाधन विभाग की ओर से आंशिक नहरी पानी की आपूर्ति की जा रही है. द्वितीय चरण में 25 अप्रेल 2023 से 24 मई 2023 तक पूर्णतया नहरबंदी रखी जाएगी.

अधीनस्थ विभागीय अभिंयताओं को नहरबंदी के दौरान क्लोज मॉनिटरिंग करने को कहा गया है,साथ ही आमजन से भी अपील की गई है कि पेयजल का सदुपयोग किया जाए एवं सड़कों आदि पर पेयजल का छिड़काव कर दुरुपयोग नहीं किया जाए. इसके अलावा गाड़ियों को धोने के लिए पेयजल काम में ना लिया जावे एवं कोई भी नल बिना टोंटी के ना हो तथा उपयोग के तुरंत बाद टूंटी को आवश्यक रूप से बंद किया जाए.

कहीं, भी पेयजल की कोई बर्बादी, क्षति एवं व्यर्थ उपयोग हो रहा तो तत्काल विभागीय कंट्रोल रूम 181 पर शिकायत दर्ज करवाएं और विभाग की ओर से संचालित कंट्रोल रूम में दर्ज करा सकेंगे. इसके साथ ही सभी ग्राम जल स्वच्छता समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों से भी जल जीवन मिशन के तहत प्रगतिरत घर-घर जल उपलब्ध करवाने की योजना को प्रभावी बनाने में पूर्ण सहयोग करने के लिए अपील की जाती है.

वहीं, इन्द्रा गाँधी नहर परियोजना विभाग के अधिशासी अभियंता, रंजन जैन ने बताया की नहर बंदी को लेकर जलदाय विभाग ने पानी भंडारण को लेकर पूर्ण रूप से पानी को भंडारण कर लिया है,

कुछ बाकी है जो दो- दिन में पूरा किया जाएगा, साथ ही जलदाय विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हमारे द्वारा कुछ गांव ढाणीया ऐसी चिन्हित की गई है. पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंचता है,वहां पर हम टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जाएगी वही अधिकारी ने बताया कि नहर बंदी के दौरान विभाग द्वारा पूर्ण रूप से मुस्तैद है.

ये भी पढ़ें- Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर 18 गांवों में नहीं बजती शहनाई, सवाईमाधोपुर में मनाया जाता है शोक, ऐसा क्यों?

 

Trending news