Jaisalmer Weather Update: राजस्थान के जैसलमेर में इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरे का कहर देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ घुमने आए सैलानी इसका आनंद उठा रहे हैं, तो वहीं आम लोग परेशान हैं.
राजस्थान के परमाणु नगरी पोकरण में इन दिनों कश्मीर सा नजारा देखने को मिल रहा है. पिछले 3 दिनों से लगातार यहां तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
मखमली धोरों की धरा में मौसम की फिजा बदल गई है. जहां एक तरफ आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है, तो वहीं सर्द हवाओं का भी दौर जारी है.
वहीं, जैसलमेर आए सैलानी इस बदले मौसम का का लुफ्त उठाते दिख रहे हैं, जबकि आम लोग परेशान हैं.
कोहरे के आगोश में परमाणु नगरी पोकरण सहित ग्रामीण क्षेत्र भी आ गए हैं, जिसके चलते विजिबिलिटी भी कम हो गई.
घने कोहरे के चलते रास्तों पर तेज गति से दौड़ने वाले वाहन रेंगते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं विजिबिलिटी कम होने से सड़क हादसों का भी खतरा बना हुआ है.
वहीं, कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबक कर बैठने के लिए मजबूर कर दिया है. दिने चढ़ने के बाद भी कोहरा छाया रहता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़