Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan2435905
photoDetails1rajasthan

राजस्थान की वो जगह, जहां 2 औरतों का होता है एक पति

Rajasthan News: आज हम आपको राजस्थान की एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां 2 औरतों का एक पति होता है. 

रामदेयो की बस्ती

1/5
रामदेयो की बस्ती

ये गांव राजस्थान के जैसलमेर में है, जिसका नाम रामदेयो की बस्ती है. इस गांव में जितने भी बुजुर्ग सबने दो शादी कर रखी है. 

हर आदमी की दो शादियां

2/5
हर आदमी की दो शादियां

रामदेयो की बस्ती में हर आदमी ने दो शादियां कर रखी है. इस गांव में दोनों बीवियां बहनों की तरह रहती हैं. वो एक छत के नीचे अपना पति बांटती है. 

आपसी सहमति से बांटती हैं पति

3/5
आपसी सहमति से बांटती हैं पति

स्थानीय लोगों का कहना है कि दो शादी के कारण कभी यहां की महिलाओं के बीच झगड़ा नहीं होता है. यहां दोनों बीवियां दो सगी बहनों के तरह एक साथ रहती हैं. साथ ही दोनों आपसी सहमति से अपना पति बांटती हैं.   

पहली शादी से पत्नी नहीं होती गर्भवती

4/5
पहली शादी से पत्नी नहीं होती गर्भवती

यहां के लोगों का कहना है कि कोई भी आदमी पहली शादी करता है, तो उसकी पत्नी गर्भवती नहीं होती है या फिर उसको बेटी होती है. इसी की वजह से बेटे के लिए यहां मर्द को दूसरी शादी करनी पड़ती है. 

सालों से निभा रहे परंपरा

5/5
सालों से निभा रहे परंपरा

वहीं, जैसे ही मर्द दूसरी शादी करता है, उसको बेटा हो जाता है. इसी के चलते यहां के मर्द दो शादी करते हैं. हालांकि अब ये परंपरा युवा पीढ़ी नहीं निभाती है क्योंकि वे इससे सहमत नहीं हैं. 

डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी और लोगों द्वारा बताई गई कहानियों पर आधारित है, इसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है.