पोकरणः अल्पसंख्यक मंत्री ने किया इंदिरा रसोई का उद्घाटन, मिलेगा गुणवत्ता युक्त भोजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1357305

पोकरणः अल्पसंख्यक मंत्री ने किया इंदिरा रसोई का उद्घाटन, मिलेगा गुणवत्ता युक्त भोजन

अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को पोकरण दौरे पर रहे. वही मंत्री ने पोकरण कस्बे के शिवपुरा एवं रामदेवरा रोड स्थित रेन बसेरा में इंदिरा रसोई का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है की कोई व्यक्ति भूखा न सोए इसलिए उसे गुणवत्तायुक्त एवं भरपेट भोजन महज 8 रुपए में खिलाने की इंदिरा रसोई योजना शुरू की.

पोकरणः अल्पसंख्यक मंत्री ने किया इंदिरा रसोई का उद्घाटन, मिलेगा गुणवत्ता युक्त भोजन

Pokaran: अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद रविवार को पोकरण दौरे पर रहे. वही मंत्री ने पोकरण कस्बे के शिवपुरा एवं रामदेवरा रोड स्थित रेन बसेरा में इंदिरा रसोई का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है की कोई व्यक्ति भूखा न सोए इसलिए उसे गुणवत्तायुक्त एवं भरपेट भोजन महज 8 रुपए में खिलाने की इंदिरा रसोई योजना शुरू की.

यह भी पढे़ं- विवाहिता से मिलने हरियाणा से दोस्तों के साथ झुंझुनूं आया आशिक, ग्रामीणों ने धुन दिया

पोकरण कस्बे में पहले से एक इंदिरा रसोई संचालित की जा रही है. अब 2 और नई शुरू कर दी. ऐसे में अब जिले में 3 इंदिरा रसोई का संचालित होगा. इससे यहां के लोगों और बाहर से आने वाले लोगों को सस्ती दर पर गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेवरा मेले में बाहर से आने वाले जातरुओं को ध्यान में रखते हुए रामदेवरा में भी इंदिरा रसोई शुरू की थी.

बही विकास की गंगा

केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि पोकरण क्षेत्र के विकास को लेकर वे शिद्दत से प्रयास कर रहे हैं. पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय खोलकर नई पहचान दी. ए एसपी कार्यालय, उप जिला अस्पताल, ट्रॉमा सेंटर सहित तमाम प्रकार के बड़े काम किए हैं. विधानसभा क्षेत्र में नवीन पंचायत, पंचायत समितियों का गठन, प्राइमरी स्कूल, स्कूल क्रमोन्नत, कॉलेज, कन्या महाविद्यालय, भनियाणा में आवासीय विद्यालय, ब्लॉक पर छात्रावास सहित अन्य कार्य करवाकर जनता को राहत देने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास एवं जनता को राहत देना उनका प्रथम उद्देश्य है.
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद मंत्री ने जनसुनवाई कर आमजन के अभाव अभियोग सुने एवं संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बिजली,पानी, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों की परिवेदना प्राप्त हुई.

यह भी पढे़ं- सचिन पायलट और अशोक चांदना की लड़ाई में BJP का बयान, पायलट चाहें तो पार्टी में हो...

Trending news