एक्शन में पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी,जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2021962

एक्शन में पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी,जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण

Jaisalmer news: पोकरण शहर के जिला अस्पताल में क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित को अस्पताल में स्थित सार्वजनिक शौचालय शुरू करने के निर्देश दिए.

पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी

Jaisalmer news: पोकरण शहर के जिला अस्पताल में क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित को अस्पताल में स्थित सार्वजनिक शौचालय शुरू करने के निर्देश दिए. जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष पुरोहित ने सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई करवाकर उसे अस्पताल के मरीजों और परिजनों के लिए शुरू किया.

विधायक का आकस्मिक निरीक्षण
 जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज ने अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया था. इसमें अस्पताल में प्रशासन द्वारा बनाए गए सार्वजनिक शौचालय पर ताले लगे हुए थे. वहीं विधायक ने सार्वजनिक शौचालय पर लगे ताले को तुड़वाया तथा उसे शुरू करने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित को निर्देश दिए .

सार्वजनिक शौचालय को शुरू कराया 
विधायक के निर्देशों की पालना करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित, अधिशाषी अधिकारी रामस्वरूप गुचिया ने सार्वजनिक शौचालय की साफ सफाई कर उसे आमजन के शुरू किया. उन्होंने सार्वजनिक शौचालय में खराब पड़े नलों और क्षतिग्रस्त और अन्य सामग्री को भी सुचारू किया. इसके साथ ही कार्मिक को नियुक्त किया गया. इसके साथ ही नगरपालिका द्वारा आगामी दिनों मं सार्वजनिक शौचालय के सफल संचालन के लिए टेंडर निकालने की भी बात कही.

 नगरपालिका अध्यक्ष मनीष पुरोहित को निर्देश दिए
आपको बता दें की पोकरण के जिला अस्पताल में विधायक महंत प्रतापपुरी ने आकस्मिक निरीक्षण किया. आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विधायक ने अस्पताल में एक सार्वजनिक शौचालय शुरू करने के निर्देश दिया. साथ ही विधायक ने शौचालय पर लगे ताले को तुड़वाया . शौचालय में खराब पडे़ समानों को विधायक ने सही कराकर शौचालय को शुरू कराया.

विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विधायक  महंत प्रतापपुरी लगातार एक्शन में नजर आ रहें हैं. वो लगातार जिले भर में अलग-अलग जगह जाकर निरीक्षण कर रहें हैं. मिट कि दुकानों से लेकर अस्पताल तक विधायक कार्रवाई कर रहें हैं.  

यह भी पढ़ें:झुंझुनू के इस विधायक ने कांग्रेस को दिखाया आइना, कहा- पार्टी नहीं खुद के नाम पर मिले वोट

Trending news