रामदेवरा: रेलवे स्टेशन आवारा पशुओं का जमघट बना यात्रियों के लिए हादसे का सबब
जैसलमेर के पोकरण विधानसभा में रेलवे को सर्वाधिक आय देने वाले स्टेशनों में शुमार रामदेवरा स्टेशन पर आवारा पशु घूमते रहते हैं और यात्रियों को परेशान करते हैं. जिसके कारण यात्रियों में भी भय बना हुआ है. वहीं दूसरी और यह आवारा पशु कई बार यात्रियों को चपेट में लेकर घायल कर चुके हैं.
Jailsalmer: जिले के पोकरण विधानसभा में रेलवे को सर्वाधिक आय देने वाले स्टेशनों में शुमार रामदेवरा स्टेशन पर आवारा पशुओं का जमघट लगा रहता है. जिसके कारण रेलों के माध्यम से यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों स्टेशन में टिकट खिड़कियों के पास, विश्राम गृह और प्लेटफार्म सहित अन्य जगहों पर आवारा पशु घूमते रहते हैं और यात्रियों को परेशान करते हैं. जिसके कारण यात्रियों में भी भय बना हुआ है. वहीं दूसरी और यह आवारा पशु कई बार यात्रियों को चपेट में लेकर घायल कर चुके हैं. भादवा मेले के कारण श्रद्धालुओं की आवक भी रेलवे स्टेशन पर बड़ी हुई है, ऐसे में हर समय यात्रियों के साथ कुछ अनहोनी ना हो इस बात का भय बना रहता है.
यह भी पढ़ेंः शाम के वक्त ना लगाएं सिंदूर, पति से अलग होने की आ सकती है नौबत
स्टेशन के कर्मचारी नहीं दे रहें ध्यान
रेलवे स्टेशन पर पिछले लम्बे समय से आवारा पशुओं का जमघट है, लेकिन स्टेशन कर्मचारियों द्वारा इनको हटाया नहीं जा रहा है. जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. कर्मचारियों की यह लापरवाही कभी भी भारी पड़ सकती है. आवारा पशुओं के पूरा दिन रेलवे स्टेशन पर घूमने से यात्रियों को तो असुविधा हो ही रही है, साथ ही परिसर में भी गन्दगी पसरी रहती है.
जैसलमेर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Video: देखिए आईएएस टीना डाबी का नया Style, बदली-बदली आई नजर
IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार
यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट
यह भी पढ़ें- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....
यह भी पढे़ं- शादीशुदा पतियों के लिए खास कैंप, कुंआरे लड़के भी जरूर करें अटेंड, मिलेगा प्यार ही प्यार