Jalore: इन दो बड़ी योजनाओं का CM गहलोत ने किया आगाज, जालोर में भी हुआ वर्चुअल शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1464464

Jalore: इन दो बड़ी योजनाओं का CM गहलोत ने किया आगाज, जालोर में भी हुआ वर्चुअल शुभारंभ

 Jalore News:  मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया. राज्य स्तरीय समारोह के प्रसारण के बाद जिलेभर में ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ हुआ.

जालोर में योजनाओं का शुभारंभ करते जिला कलेक्टर

Jalore News: मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना और मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को किया. राज्य स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जिला व ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ा गया. इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर निशान्त जैन, पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल व जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें. राज्य स्तरीय समारोह का ग्राम पंचायत व विद्यालय स्तर पर भी प्रसारण किया गया. राज्य स्तरीय समारोह के प्रसारण के बाद जिलेभर में ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का शुभारम्भ हुआ.

जिला स्तरीय शुभारम्भ कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र नगर समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर निशान्त जैन ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल उपस्थित रही. समारोह के प्रारंभ में जिला कलक्टर निशान्त जैन ने शिक्षा विभाग की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन कर अवलोकन किया. अतिथियों ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्जवलन कर जिला स्तरीय शुभारम्भ समारोह का विधिवत आगाज किया. जिला कलक्टर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के फलस्वरूप बच्चों को उचित पोषण मिल सकेगा, जो उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अतिमहत्वपूर्ण है. उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इन योजनाओं को लेकर सक्रिय होकर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की बात कही.

जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने अपने उद्बोधन में जिले में बालिका शिक्षा को बढ़ाने की दिशा में विशेष प्रयास करने पर बल देते हुए शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे. जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा श्रीराम गोदारा ने कार्यक्रम परिचय व योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ‘‘मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना’’ के तहत 1 से 8 तक के बच्चों को निःशुल्क यूनिफॉर्म के 2 सेट का वितरण किया जायेगा तथा यूनिफॉर्म फैब्रिक सिलाई के लिए 200 रूपये की राशि को डीबीटी द्वारा बच्चों के खातों में जमा करवाई जायेगी. इस योजना से जिले में 239457 छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगी.

इसी प्रकार मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक राजकीय विद्यालयों एवं मदरसों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं को सप्ताह में दो दिन मंगलवार व शुक्रवार को मिल्क पाउडर से निर्मित दूध प्रदान किया जायेगा. कक्षा 1-5 तक के बच्चों को 150 मिली व कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को 200 मिली दूध वितरित किया जायेगा. समारोह के दौरान अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत निःशुल्क यूनिफॉर्म प्रदान कर जिला स्तर पर योजना का शुभारम्भ किया. वहीं छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत दूध वितरित कर शुभारम्भ किया गया. समारोह के अंत में मुख्य जिला शिक्षाधिकारी टीमाराम मीणा ने सभी का आभार ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन अम्बिका प्रसाद तिवारी व निशा एम. कु्ट्टी ने किया.

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चौधरी, विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा चुन्नीलाल परिहार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, एसएमसी सदस्य, अभिभावक, छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें.

Reporter - Dungar Singh

Aaj Ka Rashifal : तुला का प्रेमी के साथ होगा झगड़ा, धनु अनजान लोगों से बचें

Trending news