जालोर जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित बालगृह वात्सल्य चाईल्ड केयर होम जालोर का शनिवार को कलेक्टर निशान्त जैन और जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने निरीक्षण किया. साथ ही बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.
Trending Photos
Jalore: जालोर जिले के जिला मुख्यालय पर स्थित बालगृह वात्सल्य चाईल्ड केयर होम जालोर का शनिवार को कलेक्टर निशान्त जैन और जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने निरीक्षण किया. साथ ही बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली.
इस दौरान बालगृह के बच्चों ने भजन और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी. कलेक्टर ने बच्चों को आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए बच्चों से उनकी दैनिक गतिविधियों के बारे में बात की, उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं पर संतोष जताते हुए सराहना की. जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी बच्चों को मिठाई,पटाखें, दीपक वितरण कर दीपावली की शुभकामनाएं दी.
जिले में अन्य जगहों पर दीपावली के उपलक्ष में प्रशासनिक अधिकारीयों ने मानसिक विमंदित ग्रह एवं अनाथ आश्रमों के बालको को उपहार, मिठाईयां और पटाखे बांटे ,जिला कलेक्टर निशांत जैन के निर्देशन एवं प्रेरणा से दीपावली पर्व के उपलक्ष में धनतेरस पर कच्ची बस्तियों और अनाथ आश्रम के बच्चो और मानसिक विमंदित गृहों में रह रहे बालको के बीच जाकर उपखंड अधिकारी,तहसीलदार ,विकास अधिकारियों समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा मिठाईयां,पटाखे व उपहार वितरित कर दीपावली की खुशियां बांटी.
ये रहें मौजूद
जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह , सांचौर उपखंड अधिकारी शैलेंद्र सिंह,जालोर उपखंड अधिकारी दिनेश धाकड़ तहसीलदार जसवंतपुरा मोहन सियोल,आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी ,समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, सांचौर विकास अधिकारी तुलसाराम पुरोहित ,बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष चंद्र मणि, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैन सिंह राजपुरोहित, सदस्य रमेश मेघवाल सहित शिक्षा विभाग चिकित्सा विभाग के अधिकारियों कार्मिकों समेत जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने जरूरत मंद एवं अनाथ बच्चो के संग धनतेरस पर उपहार रूप में खुशियां बांटी.
Reporter: Dungar Singh
ये भी पढ़ें..
दिवाली से पहले गहलोत सरकार का संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा
धनतेरस पर 27 साल बाद अनोखा संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और कुबेर और धंवन्तरी देव की पूजा विधि