SMS में जालोर और नागौर के बीच खेला गया कबड्डी का मैत्री मैच, जानें कौन रहा विजेता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1398795

SMS में जालोर और नागौर के बीच खेला गया कबड्डी का मैत्री मैच, जानें कौन रहा विजेता

जिला खेल अधिकारी प्रेम सिंह भाटी और प्रभारी जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के रतन सिंह मंडलावत के नेतृत्व में जिले की 5 पुरूष और 5 महिला टीमों के 110 खिलाड़ी एवं 12 टीम प्रभारी एवं मैनेजर भाग ले रहे हैं. 

SMS में जालोर और नागौर के बीच खेला गया कबड्डी का मैत्री मैच, जानें कौन रहा विजेता

Jalore: राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की अंतिम एवं चतुर्थ चरण की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में शुरू हुई प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह पर कबड्डी का मैत्री मैच जालोर और नागौर के बीच खेला गया.

इसमें मैत्री मैच में 11 पॉइंट से नागौर की टीम को हराकर जालोर की टीम विजेता रही है. इस मैच में बुजुर्ग खिलाड़ी शामिल हुए, जो धोती कुर्ता पहने खेलने उतरे. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत भी मौजूद रहे. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया.

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल

जिला खेल अधिकारी प्रेम सिंह भाटी और प्रभारी जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के रतन सिंह मंडलावत के नेतृत्व में जिले की 5 पुरूष और 5 महिला टीमों के 110 खिलाड़ी एवं 12 टीम प्रभारी एवं मैनेजर भाग ले रहे हैं. जालोर की कबड्डी महिला वर्ग की टीम ने 58-10 से दौसा को हराया एवं खो-खो महिला की टीम ने डूंगरपुर 12-0 हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. हॉकी टीम महिला और पुरुष को प्रतियोगिया में सफलता नहीं मिलने से बाहर हो गई. सभी टीमों ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया.

क्या बोले जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी 
जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी रतन सिंह मंडलावत ने बताया कि जीतने वाली टीमों को जिला कलेक्टर निशांत जैन और जालोर ओलंपिक खेलों के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद संजय कुमार वासु एवं जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. मीना, चुन्नी लाल परिहार, श्रीराम गोदारा ने बधाई सन्देश दिये. टीमों को हौसला अफजाई करने के लिए टीम प्रभारी और मैनेजर अर्जुन सिंह, नीलम, नत्थू चौधरी, घेवर चंद, रमेश कुमार, पूनमाराम, दीपिका साल्वी, दुर्गा चौहान, राजेंद्र सिंह, प्रकाश विश्नोई, मंजू मीना सहित अनेक खिलाड़ी मौजूद रहे.

यह भी पढे़ं- दिवाली में जमकर मां लक्ष्मी की कृपा पाएंगी ये तीन राशियां, दोनों हाथों से पैसा बटोरेंगे जातक, जानें कहीं आपकी राशि तो नहीं?

धोती कमीज पहने खिलाड़ी खेले उद्घाटन मैच में
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलो का उद्घाटन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में रविवार को शाम 5 बजे हुआ. जालोर जिले से जिले की सामतीपुरा और सरदारगढ़ के 40 से 82 साल तक के 12 खिलाड़ियों सहित बुजुर्गों ने भाग लिया.

टीम में ओखाराम पूर्व सरपंच सामंती पूराउम्र 82 साल, नेमाराम सेवानिवृत्त जल विभाग, पदमाराम, भंवर लाल, खेताराम, बंसीलाल, मूलाराम, सगन सुथार, मंगला राम, पुनमा राम, पारसमल सहित 50 अन्य खिलाड़ी भी उद्घाटन समारोह में शरीक हुए.

Reporter- Dungar Singh

 

Trending news