Jalore: पेंटिंग के माध्यम से दिया मतदान जागरूकता का संदेश, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1967244

Jalore: पेंटिंग के माध्यम से दिया मतदान जागरूकता का संदेश, प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

Jalore news: सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिताओं में ’’लोकतंत्र के रंग, कैनवास के संग’’ थीम पर कलाकारों ने मन के भाव उकेरते हुए मतदान जागरूकता का संदेश दिया

Voting awareness

Jalore news: सतरंगी सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिताओं में ’’लोकतंत्र के रंग, कैनवास के संग’’ थीम पर कलाकारों ने मन के भाव उकेरते हुए मतदान जागरूकता का संदेश दिया. कैनवास पर उकेरी चित्रकारी एवं पोस्टर बनाकर विद्यार्थियों, कर्मचारियों, नर्सिंगकर्मियों सहित शिक्षकों ने भी आकर्षक पेंटिंग के साथ 25 नवंबर को होने वाले चुनाव में आम मतदाता से लोकतंत्र के महापर्व पर शत प्रतिशत मतदान की अपील की.

सतरंगी सप्ताह के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता 
सतरंगी सप्ताह के तहत आयोजित इस पेंटिंग प्रतियोगिता के तहत शनिवार को प्रातः 9 बजे से ही प्रतिभागियों ने कैनवास, पोस्टर एवं रंगों के माध्यम से अलग अलग थीम के साथ मतदान जागरूकता का संदेश देने वाली पेंटिग उकेरकर अपने मन के भाव को व्यक्त करते हुए मतदान की अपील की.
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन ने पेंटिंग कर रहे प्रतिभागियों से संवाद करते हुए बनाई गई पेंटिंग की थीम के बारे में जानकारी लेते हुए प्रतिभागियों की हौंसला अफजाई की.जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने भी स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित कैनवास व पेंटिंग प्रतियोगिता के दौरान बच्चों के बनाये चित्रों की सराहना करते हुए उनसे बातचीत की तथा उनका मनोबल बढ़ाया.

इसे भी पढ़ें : चुनाव प्रचार के लिये दिन रात लगे प्रत्याशी, ममता भूपेश रात में भी मांगा वोट​
*मतदाता जागरूकता आधारित पेंटिग प्रतियोगिता को बच्चों ने सराहा*

केन्द्रीय विद्यालय के छात्र कश्यप एवं इम्मानुअल स्कूल की छात्रा ख्याति एवं सृष्टि ने स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित हो रही इस प्रकार की पेंटिंग प्रतियोगिता को सराहनीय बताते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हम मतदाताओं को जागरूक करेंगे तथा 25 नवंबर को शत प्रतिशत मतदान करवाने में सहभागी बनेंगे.

उम्मीदवार को जाने फिर करें मतदान 
शिक्षा विभाग के आरपी राजशेखर ने केवाईसी एप पर आधारित पेंटिंग बना अपने उम्मीदवार को जानने और फिर मतदान करने का संदेश दिया. वही उन्होंने पेंटिंग में जिले के शुभंकर भालू को राजस्थानी साफे में मतदान का संदेश देते हुए दिखाया. प्रतियोगी रोहित कुमार ने भी लोकतंत्र में वोट के महत्व को रंगों के माध्यम से दर्शाया. प्रतिभागियों ने निर्वाचन विभाग के विभिन्न एप, जिले का शुभंकर भालू, ईवीएम, मतदान प्रक्रिया, होम वोटिंग सहित अलग-अलग थीम को कैनवास पर उतारा.
इस दौरान कलेक्ट्रेट एवं कचहरी परिसर में आने वाले आम नागरिकों ने इस अनूठे आयोजन को लेकर उत्साहित नजर आए.

प्रशंसा पत्र प्रदान कर किया सम्मानित
जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, स्वीप प्रभारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार एवं प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांशु सिंह ने प्रशंसा पत्र प्रदान कर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया.
प्रतिभागियों द्वारा कैनवास पर सतरंगी रंगो से उकेरी गई बेहद आकर्षक पेंटिग ने मतदान जागरूकता के संदेश के साथ अलग-अलग थीम पर मतदान की महत्वता को दर्शाया.

अधिकारी रहें उपस्थित
इस अवसर पर जालोर रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सीरवी, एसीईओ कंवरलाल सोनी, स्वीप के सहायक प्रभारी भैराराम चौधरी, नगर परिषद आयुक्त अशोक कुमार शर्मा, स्वीप टीम के चक्रवती सिंह, हिंगलाजदान, ईश्वर सिंह, नूर मोहम्मद व निशा कुट्टी, नगर परिषद के नरेन्द्र परिहार सहित विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें: डोडाचुरा सप्लाई का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, करोडों की अवैध संपत्ति जब्त

Trending news