Jhalawar News Today: मामले में जानकारी देते हुए NICU वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद रहे चिकित्सक नरेश कुमार ने बताया कि तीसरी मंजिल पर स्थित NICU वार्ड में लगे हुए एक वेंटीलेटर के वार्मर में अचानक से आग लग गई, जिससे पूरे वार्ड में कुछ देर के लिए चारों तरफ धुंआ फैल गया.
Trending Photos
Jhalawar News: झालावाड़ के जिला जनाना अस्पताल में गुरुवार देर रात तीसरी मंजिल पर स्थित एनआईसीयू वार्ड में लगे वेंटीलेटर के वार्मर में अचानक से आग लग गई, जिससे एनआईसीयू वार्ड में चारों तरफ धुआं फैल गया. जैसे ही NICU में भर्ती शिशुओं के परिजनों को इसकी भनक लगी, तो पूरे हॉस्पिटल में अफरा-तफरी मच गई.
सभी एनआईसीयू वार्ड में अपने बच्चों की एक झलक पाने के लिए वार्ड की तरफ दौड़ पड़े, हालांकि वार्ड में मौजूद चिकित्साकर्मियों तथा कर्मचारियों ने NICU में मौजूद सभी शिशुओं को समय रहते दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया, अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था.
यह भी पढ़ें- Jaipur: कोविड से अनाथ बच्चों को मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए कैबिनेट मीटिंग के अन्य बड़े फैसले
इधर मामले में जानकारी देते हुए NICU वार्ड में ड्यूटी पर मौजूद रहे चिकित्सक नरेश कुमार ने बताया कि तीसरी मंजिल पर स्थित NICU वार्ड में लगे हुए एक वेंटीलेटर के वार्मर में अचानक से आग लग गई, जिससे पूरे वार्ड में कुछ देर के लिए चारों तरफ धुंआ फैल गया. घटना के दौरान कुछ देर के लिए NICU वार्ड में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन वहां मौजूद चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ ने संबंधित वेंटीलेटर के वार्मर में मौजूद बच्चे सहित सभी 10 शिशुओं को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया.
सभी बच्चे सुरक्षित हैं
उधर जिला जनाना अस्पताल अधीक्षक राधेश्याम मेहर ने बताया कि सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित है और उनका अन्य एनआईसीयू में पहले की तरह ही उपचार चल रहा है. फिलहाल संबंधित NICU की विद्युत सप्लाई को चेक करवाया जा रहा है, इसके बाद ही इस NICU को उपयोग में लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- महिला आरक्षण बिल पर सीमा हैदर का बड़ा बयान, खोला पाकिस्तान का यह काला चिट्ठा
आग लगने का क्या कारण
प्राथमिक रूप से वेंटीलेटर के वार्मर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है किंतु पूरी घटना की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि घटना के दौरान NICU वार्ड के बाहर परिजनों के द्वारा हंगामा किए जाने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी तरह मामला शांत करवाया.