झालावाड़: झालावाड शहर के सिटी फोरलेन पर स्थित पाटीदार समाज धर्मशाला के पास की जमीन के विवाद को लेकर शहर का एक व्यापारी परिवार और पाटीदार समाज के लोग आमने-सामने हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला बढ़ने के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पुलिस थाने पहुंचे, जहां पाटीदार समाज के लोगों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. तो वहीं व्यापारी परिवार की महिला ने पाटीदार समाज के लोगों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप भी लगाया.
 
वर्षों से पाटीदार समाज का ही कब्जा


मामले में पाटीदार समाज के लोगों ने बताया कि शहर में पाटीदार समाज के छात्रावास के पास समाज की भूमि है. जिस पर वर्षों से पाटीदार समाज का ही कब्जा है, लेकिन आज शहर का एक व्यापारी परिवार मौके पर पहुंचकर उस पर कब्जा करने की नीयत से बाउंड्री वॉल करवा रहा था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना देकर निर्माण कार्य को रुकवाया.



जमीन की रजिस्ट्री समेत सभी कागजात होने का दावा


इसी मामले में शहर के व्यापारी परिवार की महिला और समाजसेविका शारदा अग्रवाल ने बताया कि शहर के पाटीदार समाज के छात्रावास के पास उनकी जमीन है, जिस पर पाटीदार समाज के लोग अपने छात्रावास के माध्यम से कब्जा करना चाहते हैं. उनके पास इस जमीन की रजिस्ट्री समेत सभी कागजात हैं, लेकिन उसके बाद भी समाज के लोग दबाव बनाकर उनसे यह जमीन छीनना चाहते हैं और आज जब वो मौके पर पहुंचकर अपने प्लॉट को सुरक्षित करवाना चाहती थी, तो मौके पर पाटीदार समाज के लोगों ने आकर उनसे और उनके पति को धमका कर अभद्रता की.


फिलहाल सारे मामले में दोनों पक्षों ने कोतवाली थाना पुलिस को शिकायत सौंपी है, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है .


ये भी पढ़ें


सुरक्षित लैंड हो जाती कल्पना चावला, जानिए चंद मिनटों में ऐसा क्या हुआ?


राजस्थान से बहती है भारत की सबसे छोटी नदी, जानिए कितनी है लंबाई


चांदी ही चांदी: गेम खेलने की निकली नौकरी, 3 लाख से ज्यादा हफ्ते का मिलेगा पेमेंट


चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद इन कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी!