Trending Photos
Jhalawar news: झालावाड़ जिले के भालता थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए 850 ग्राम स्मैक और 100 ग्राम अफीम सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस दौरान आरोपी के पास से 2 लाख 35 हजार रुपए नगदी तथा तस्करी में प्रयुक्त अल्टो कार को भी जप्त कर लिया. बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड रुपए कीमत बताई जा रही. मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि संगठित अपराधों की रोकथाम और अवैध कार्यों आर्म्स, मादक पदार्थ, शराब सहित विभिन्न अपराधों में लिप्त लोगों की धरपकड़ के लिए झालावाड़ पुलिस द्वारा जिले भर मे एरिया डॉमिनेशन अभियान चलाया जा रहा है.
इसी के तहत ASP चिरंजीलाल मीणा के मार्गदर्शन और अकलेरा डीएसपी गिरधर सिंह के सुपरविजन में भालता थाना प्रभारी अजय शर्मा के नेतृत्व में जाप्ते द्वारा उमरिया जोड़ के समीप नाकेबंदी कर तलाशी की जा रही थी. उसी दौरान एक अल्टो कार को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली, जिसमें एक थैली में छुपा कर रखा 850 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक, 100 ग्राम अफीम और 2 लाख 35 हजार रुपए नकदी बरामद हुए. जिसे पुलिस ने जप्त कर आरोपी तस्कर कार चालक नानूराम तंवर निवासी खेर दंता भालता को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कार लिया.
ये भी पढ़ें- Jhunjhunu news: पुलिस का ऑपरेशन वज्र प्रहार, 100 टीमों ने की अपराधियों की धरपकड़
आरोपी द्वारा मादक पदार्थ तस्करी में प्रयुक्त अल्टो कार को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है. बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब डेढ़ करोड़ रुपए कीमत बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही है. झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस के मामलों में पकड़ा जा चुका है.
ये भी पढ़ें- Beawar news: शिक्षक की मौत पर न्यायिक जांच करवाने की मांग, सीएम के नाम दिया ज्ञापन, जानिए मामला
बता दें कि झालावाड़ जिला अफीम की खेती के लिए जाना जाता है, जहां पर बड़े स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी अलग-अलग तरीकों से की जाती रही है. ऐसे में पिछले दिनों भी पुलिस के द्वारा 1 करोड़ रुपए अंतरराष्ट्रीय कीमत की स्मैक बरामद की गई थी. पुलिस को आरोपी से पूछताछ में बड़े खुलासे की उम्मीद है.